Hindi News

indianarrative

Big Billion Days Sale एप्पल ने दी 16000 रुपये की डिस्काउंट, दिन में बिक गए 2 लाख iPhone 12

फ्लिपकार्ट सेल में iPhone की जबरदस्त खरीदारी

एप्पल के प्रोडक्ट्स का क्रेज पूरी दुनिया में है, भारत में भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं है। आईफोन के लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि भारत में सिर्फ एक दिन में यह 2 लाख से भी ज्यादा खरीदा गया है। इस वक्त फ्लिपकार्ट का द बिग बिलियन डेस सेल चल रही है और इस मौके पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कंपनी ने दावा किया है कि, 3 अक्टूबर को शुरू हुए इस सेल में अबतक iPhone 12 सीरीज के लगभग 2 लाख यूनिट बेचे गए हैं।

Also Read: iPhone 12 कभी नहीं हुआ था इतना सस्ता

फ्लिपकार्ट का कहना है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी इस वक्त द बिग बिलियन डेज सेल में ग्राहकों के पसंदीदा स्मार्टफोन मॉडल है। अब तक बेचे गए दो लाख Apple iPhone 12 डिवाइस में से अधिकांश में ये दो फोन हैं। कंपनी का कहना है कि, इस दौरान पांच में से प्रत्येक ग्राहको अपने स्मार्टपोन को एक नए के लिए एक्सचेंज करना चुन रहे हैं। लगभग 82.60 प्रतिशत ग्राहकों ने प्रीपेड भुगतान ऑप्सन का इस्तेमाल करके अपने अगले स्मार्टफोन के लिए भुगतान करना चुना।

बड़े अप्लायंस और इलेक्ट्रॉनिक्स की कैटेगरी में, घरेलू डिवाइस में टीवी सबसे अधिक बिकने वाली कैटेगरी में पाए गए, जबकि लैपटॉप ने इलेक्ट्रॉनिक्स में टॉप नंबर दर्ज किया। इसके साथ ही वायरलेस ईयरफोन की भी अच्छी-खासी मांग है। लोगों के ऑफिस में वापस जाने का एक जरूरी इंडिकेटर स्पोर्ट शूज और आउटडोर वियर की बिक्री में स्पाइक में भी देखा गया।

Also Read: Smartphone, लैपटॉप और TV पर मिल रहा बंपर छूट- चेक करें रेट

बता दें कि, इस वक्त आईफोन से लेकर कई स्मार्टपोन्स पर अच्छा खासा डिसकाउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 के 64 जीबी वेरिएंट वाले की कीमत सिर्प 48,999 रुपए कर दी है, इसकी ऑफीशियल कीमत 65,990 रुपए है। इसके साथ ही अगर पुराने फोन को नए के लिए एक्सचेंज करने पर 15,800 रुपए तक की और छूट पा सकते हैं। साथ ही ICICI और एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का और छूट मिलेगी।