Hindi News

indianarrative

IPL 2021: दिल्ली ने दिखाई दबंगई, CSK को पटक कर टॉप पर पहुंची पंत की पलटन

IPL 2021

आईपीएल के कल के मैच में दिल्ली ने चेन्नई को हरा दिया है। आईपीएल में एक और मैच लो स्कोरिंक का रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने  पांच विकेट पर 136 रन बनाए, जिसे दिल्ली की टीम ने 19।4 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हालांकि मैच रोमंचक रहा। दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में जाकर जीत मिली और उसने चेन्नई को 3 विकेट से हराया। इस जीत से दिल्ली प्वाइंट टेबल में फिर से नंबर एक पर आ गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और सिर्फ 136 रनों का स्कोर किया। जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो तेज शुरुआत मिली, लेकिन पृथ्वी शॉ जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन ने अपनी टीम को आगे बढ़ाया, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे। बर्थडे बॉय कप्तान पंत भी कोई बड़ा चमत्कार नहीं कर पाए। दिल्ली को आखिरी ओवर में 6 रनों की जरूरत थी। लेकिन ड्वेन ब्रावो ने पहले दो रन दिए और फिर वाइड बॉल भी दे दी। हालांकि, इसके बाद अक्षर पटेल का विकेट गिरा लेकिन अंत में खगिसो रबाडा ने चौका लगाकर दिल्ली कैपिटल्स की जीत हुई।

इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई को पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया। चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने 43 गेंद में नाबाद 55 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके। 12-12 मैच के बाद दिल्ली और चेन्नई के खाते में 18-18 प्वॉइंट्स थे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर सीएसके प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर था। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खाते में अब 20 प्वॉइंट्स हो गए हैं और वो टॉप पर पहुंच गई है।