आईपीएल 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लो-स्कोरिंग मुकाबला खेला गया। मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में ये मुकाबला 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। मुंबई के सामने मात्र 91 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने 8.2 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम कहा जाता है। मुंबई इंडियंस ने ऐसी जीत दर्ज की कि उनका नेट रनरेट भी काफी बेहतर हुआ और टीम सीधे सातवें पायदान से पांचवें पायदान पर पहुंच गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 90 रन बनाए थे, जिसे मुंबई की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इशान किशन ने टीम में अपनी वापसी का जवाब बेहतरीन पारी से दिया है। किशन ने 25 गेंदों में धमाकेदार 50 रन की पारी खेली। जिम्मी नीशाम और नाथन कूल्टर नाइल की अनुशासित गेंदबाजी25 ग के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 90 रन पर रोक दिया।
मुंबई को पहले कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दिलवाई, लेकिन वो जल्दी आउट हो गए। रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी तेजी से रन बटोरने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया। लेकिन ब्रेक के बाद खेल रहे ईशान किशन ने शानदार पारी खेली और सिर्फ 25 बॉल में ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर अपनी टीम को सिर्फ 9 ओवर से पहले ही जीत दिला दी। ईशान किशन ने अपनी पारी में एक मेडन ओवर भी खेला, लेकिन बाद में ऐसा धमाका किया कि 25 बॉल में 50 रन बना डाले। ईशान ने अपनी पारी में 5 चौके, 3 छक्के लगाए।
इस जीत के बाद मुंबई के 13 मैचों में 12 अंक है और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी समान अंक हैं, लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। मुंबई को अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर को रॉयल्स से खेलना है। दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेआफ में जगह बना चुकी हैं।