Hindi News

indianarrative

डेरा सच्चा सौदाः गुनहगार साबित हुआ बाबा राम रहीम, 12 अक्टूबर को सजा का ऐलान, देखें रिपोर्ट

courtesy google

रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में डेरामुखी राम रहीम समेत पांच आरोपियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है। सभी दोषियों को 12 अक्तूबर को सजा सुनाई जाएगी। इन पांच आरोपियों के नाम कृष्ण लाल, सबदिल, अवतार, जसबीर और इंदरसैन है।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए October रहेगा बिंदास महीना, सैलरी में DA के साथ जुड़ेगा बढ़ा हुआ HRA!

जानकारी के मुताबिक, आज कोर्ट में रणजीत हत्याकांड मामले की सुनवाई हुई। इस सुनवाई में राम रहीम और कृष्ण कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ तो वही अवतार, जसवीर और सबदिल को प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश किया गया जबकि एक आरोपी इंदरसैन की मौत हो चुकी हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान करीब ढाई घंटे बहस चली। इसके बाद आरोपियों को दोषी करार दिया गया। आपको बता दें कि राम रहीम समेत ये आरोपी सुनारिया जेल में बंद हैं।

Vastu Tips: नवरात्र में अखंड ज्‍योति को लेकर भूलकर भी न करें ये गलती, वरना श्रापित मानी जाती है मां दुर्गा के लिए आपकी भक्ति


रणजीत सिंह हत्याकांड क्या हैं?

रंजीत सिंह की 2002 में हत्या हुई थी। डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत सिंह ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी। इस मामले में सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम को आरोपी बनाया गया। कोर्ट में लगातार कई बार सुनवाई टली जबकि सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 2003 में केस दर्ज किया था और 2007 में कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किए थे। रंजीत सिंह डेरे में मैनेजर का काम करता था। आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से यौन शोषण के मामले में पहले ही 20 साल की सजा हो चुकी है। इसके अलावा वो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।