Hindi News

indianarrative

IPL 2021, Qualifier-2: एवेंजर्स KKR के सामने होगें दिल्ली के दबंग, जीतने वाली टीम CSK से खेलगी फाइनल

IPL 2021, Qualifier-2

आईपीएल का आज दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स खड़ा होगा। दोनों टीम इस मैच को जीतते ही आईपीएल 2021 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम बन जाएगी। ये मुकाबला शाम 7:30 से शुरू होगा। दिल्ली की टीम अपना पहला क्वालिफायर मैच चेंन्नई से हार गई थी। प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने की वजह से दिल्ली को ये दूसरा मौका मिल रहा है। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम अगरकेकेआर के खिलाफ शिकस्त झेलती है, तो उसका अभियान यहीं खत्म हो जाएगा.

केकेआर की टीम ने आईपीएल के दूसरे फेज में चैंपियन जैसा खेल दिखाया है। फेज-2 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उसे 8 में से 6 मुकाबलों में जीत मिली है। 28 सितंबर को दिल्ली के साथ हुई भिड़ंत में भी KKR ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। केकेआर की टीम युवा के साथ अनुभव का शानदार सामंजस है। एक ओर जहां शुभमन गिल मावी जैसा युवा खिलाड़ी है तो दूसरी ओर मॉर्गन और कार्तिक अपने अनुभव से दूसरी टीमों को मात दे रहे हैं।

आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं. कोलकाता ने 15 में जीत हासिल की, जबकि दिल्ली 12 में सफलता मिली. दोनों में पिछले 5 मुकाबले की बात करें, तो दिल्ली ने 3 में बाजी मारी, जबकि कोलकाता को 2 में जीत हासिल हुई है. दिल्ली के पास शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. पंत और शिमरॉन हेटमेयर मध्यक्रम को मजबूती देते हैं.

गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा (2020 के पर्पल कैप विजेता) और दक्षिण अफ्रीका के उनके साथी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है. राबाड़ा इस सीजन में थोडे़ ऑफकलर रहे हैं। हालांकि तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी मौजूदा सत्र में अब तक 23 विकेट चटकाए हैं। दोनों टीमें अपने-अपने स्टार ऑलराउंडर की समस्या से जूझ रही हैं। कोलकाता के आंद्रे रसेल अब भी रिकवरी मोड में हैं। उन्होंने हालांकि नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है, लेकिन अगर वे 100% फिट नहीं हुए तो शाकिब अल हसन का इस मैच में भी खेलना तय माना जा रहा है। शारजाह की धीमी पिच पर शाकिब बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।