टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के पास कॉम्बिनेशन को दुरुस्त करने का यह आखिरी मौका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के लिए इस मैच में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा पर है। नियमित कप्तान विराट कोहली 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा हैं, जबकि पिछले मैच में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट विकेट गिर गए हैं।
इस मैच में भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर के रूप में दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है, जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और राहुल चाहर के अलावा चौथे स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती इस मैच का हिस्सा हैं। वहीं ऋषभ पंत की जगह इशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि इस मैच में हार्दिक पंड्या एक या दो ओवर गेंदबाजी कर सकें, जिससे सुपर-12 राउंड शुरू होने के वक्त भारतीय टीम के पास विकल्प हो।