जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा हैं। इस दौरे को लेकर पाकिस्तान बेचैन हैं। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के चेले शाह के इस दौरे पर नजर बनाए हुए हैं। शाह के श्रीनगर के कार्यक्रमों की जानकारी इमरान खान अपने चमचों से जुटा रहा हैं। आपको बता दें कि अमित शाह ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए को खत्म कर दिया गया था जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ हैं और भारत से इसका बदला लेना चाहता हैं।
भारत पर किए हमलों का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया हैं। ऐसे में अमित शाह के दौरे को लेकर पाकिस्तान घबराया हुआ हैं। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के आंतकी श्रीनगर औ कश्मीर के इलाकों में छिपकर बैठे हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर भारतीय सेना अलर्ट पर हैं। अगर उनके आतंकी आर्मी के हत्थे चढ़ जाते हैं तो पाकिस्तान का बड़ा प्लान फेल हो सकता हैं। बस इसी के कारण पाकिस्तान की हवा टाइट हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अमिता शाह का तीन दिवसीय दौरा कैसे रहने वाला हैं।
अमित शाह श्रीनगर में भाजपा के कोर कामेटी की बैठक लेंगे।
शाम को सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनआईए और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद शाह जम्मू कश्मीर यूथ क्लब के युवाओं से बात करेंगे।
अमित शाह श्रीनगर और शारजाह के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट का उद्घाटन भी करेंगे।
रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।
24 अक्टूबर को सुबह विमान से जम्मू जाएंगे।
जम्मू में भारतीय जनता पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे।
जम्मू रीजन के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे।
देर रात श्रीनगर वापस लौटेंगे।
25 अक्तूबर को एसकेआइसीसी में 12 बजे रैली को संबोधित करेंगे।
25 अक्टूबर की शाम दिल्ली लौटने का कार्यक्रम।