गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा आज से शुरू हो रहा है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद अमित शाह पहली बार श्रीनगर पहुंचेंगे। अपने इस दौरे में शाह सुरक्षा इंतजामों के साथ साथ विकास की योजनाओं का भी जायजा लेंगे। अमित शाह श्रीनगर और शारजाह और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के बीच पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरु होने को लेकर श्रीनगर के लोग काफी उत्साहित हैं।
कैसा होगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों वाला श्रीनगर हवाई अड्डा
श्रीनगर हवाई अड्डे पर टर्मिनल को 25,000 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 63,000 वर्ग मीटर किया जाएगा।
श्रीनगर हवाई अड्डे पर 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
वहीं जम्मू हवाई अड्डे पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कोविड महामारी के मद्देनजर श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए व्यवस्था और प्रबंध कराएं जाएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह का श्रीनगर दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एक ओर पुंछ और राजौरी में आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों के खिलाफ आतंकी वारदातें बढ़ गईं हैं। ऐसे में पहले से ही घाटी की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। श्रीनगर में ही अर्धसैनिक बलों की 20 से 25 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। सुरक्षाबल ड्रोन्स कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रख रहे है। इसके अलावा श्रीनगर की सड़कों पर बंकर्स लगा दिए गए हैं जहां हथियारबंद सिक्योरिटी पर्सनल्स की तैनाती हुई है।