टी20 विश्व कप 2021 (T20World Cup 2021) के सुपर-12 स्टेज के पहले ही मैच में सबसे बड़ा झटका देखने को मिला है। पाकिस्तान ने विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है। ग्रुप2 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए अपनी शानदार शुरुआत की है।
पाकिस्तान ने टॉस जितकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी यह पता था कि जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी वो फायदे में रहेगा क्योंकि इसलिए विराट कोहली भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान ने पहले बॉल डालने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (68 नाबाद) और मोहम्मद रिजवान (79) की दमदार ओपनिंग के दम पर 18वें ओववर में ही 13 गेंदे शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे या टी20 विश्व कप के इतिहास में लगातार 12 जीत का भारत का सफल सिलसिला खत्म हो गया। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के आउट होते लगा, टीम इंडिया को जो ओपनिंग की उम्मीद थी वो नहीं हो सकी। रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए, इसके बाद केएल राहुल के कंधों पर जिम्मेदारी थी लेकिन वो भी नहीं चले। केएल राहुल का बल्ला आईपीएल में तो खूब चला लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो अपना फॉर्म नहीं दिखा सके और तीसरे ही ओवर की पहली गेंद पर शाहिन शाह अफरीदी ने बोल्ड कर दिया। धीरे-धीरे करके टीम इंडिया के सारे धुरंधर आउट होते गए अंत में ऋषभ पंत ने आकर भारत के लिए 39 रनों की अहम पारी खेली।