Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के गृह मंत्री के जुबान में भरी है जहर- पाक की जीत को बताया इस्लाम की जीत

पाकिस्तान गृह मंत्री शेख रशीद ने पाक की जीत को बताया इस्लाम की जीत

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। यह पहला मौका है जह विश्व कप के किसी मैच में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत मिली है। जहां एक तरफ पाकिस्तान की जनता जश्म में डूबी है तो वहीं, पाकिस्तानी मंत्री भी जमकर जश्न मना रहे हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद एक बार फिर से जहर उगले हैं। शेख राशीद देश के जिस ओहदे पर बैठे हैं उनके बयान के बाद ये पद उन्हें शोभा नहीं देता है। जहर उगलते हुए राशीद ने इज जीत को इस्लाम की जीत बताई है।

यह भी पढ़ें- खत्म हुए तालिबानियों के दिन, Afghanistan में सैन्य ऑपरेशन जारी रखेगा अमेरिका! पाकिस्तान से लगाएगा निशाना

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशीद की मानसिकता को भाली-भांति दुनिया जानती है। शेख रशीद ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहली बार टी20 मैच में दस विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे हैं। पाकिस्तानी गृह मंत्री ने एक बार फिर धर्म को लेकर बयानबाजी की। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की जीत को आलमी इस्लाम की जीत करार दिया है।

यह भी पढ़ें- Pakistan में शुरू हो गई खींचातानी- Imran Khan को किसने दी चेतावनी- कहा ISI चीफ बदलो वरना…

क्या कहा पाकिस्तानी गृह मंत्री ने

शेख रशीद ने कहा कि मुझे दुख है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला मैच है, जिसे मैं अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के कारण मैदान पर नहीं देख सका। लेकिन मैंने इस्लामाबाद, रावलपिंडी जाने वाले सभी ट्रैफिक को सड़क पर रखे कंटेनरों को हटाने का निर्देश दिया है ताकि लोग इस जीत को उत्साह के साथ मना सकें। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की टीम को और पाकिस्तान की आवाम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमे इस्लाम को फतह मुबारक हो।