Hindi News

indianarrative

Virat Kohli ने Pakistan पत्रकार की बोलती की बंद, यूं ठिकाने लगाई अक्ल, देखें वीडियो

courtesy google

टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए मैच में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया। हार के बावजूद विराट कोहली ने मोहम्मद रिजवान को भी गले लगाया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें विराट कोहली पाकिस्तान पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर भड़कते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चंद्र और राहु मिलकर बना रहे हैं 'ग्रहण योग', इन राशियों के बेहद अशुभ, छिन जाएगी दौलत और चली जाएगी इज्जत 

दरअसल, पाकिस्तान पत्रकार ने पूछा कि इशान ने वार्म अप मैच में काफी अच्छा खेल दिखाया था। आपको ऐसा नहीं लगता है कि कुछ चीजों में वह रोहित शर्मा से बेहतर हैं। इस सवाल पर विराट भड़क गए और उन्होंने कहा- 'यह तो बहुत ही बहादुरी वाला सवाल है। आपको क्या लगता है सर टीम कैसी होनी चाहिए थी। देखिए जो टीम मुझे सबसे अच्छी लगी मैंने उसी के साथ आज का मुकाबला खेला। आपकी क्या राय है, क्या आप रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर कर देंगे। आप रोहित शर्मा को बाहर कर देंगे। क्या आपको पता भी है उन्होंने इससे पहले क्या किया है टी20 मुकाबलों में।'

यह भी पढ़ें- आइटम गर्ल से पहले मुंबई की 'गुंडी' थीं Malaika Arora, नाम से ही थर-थर कांपता था स्कूली बच्चा, जानें एक्ट्रेस की पूरी कहानी

एक और सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा- 'आपको पता है कमाल की बात क्या है कि जो हकीकत है और बाहर लोग सोचते क्या है। मेरी तो इच्छा थी कि काश वो लोग किट लेकर मैदान पर उतरकर देखते कि दबाव कैसा होता है। इस बात को स्वीकार करने में किसी तरह की कोई शर्म नहीं है कि विरोधी टीम ने आपसे बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने हमें किसी भी समय वापसी करने का मौका नहीं दिया और लगातार दबाव बनाए रखा।' आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप इतिहास रचा। भारत ने 7 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और रिजवान की नाबाद पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल किया।