Hindi News

indianarrative

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी लंदन की ये इलेक्ट्रिक टैक्सी, 510 KM रेंज से आएगा सफर में मजा, देखें फीचर्स

courtesy google

लंदन की टैक्सी अब भारत में एंट्री लेने वाली हैं। दरअसल,  LEVC अपनी लंदन टैक्सी के लिए जानी जाती है और ये अब राजधानी दिल्ली में आने वाली हैं। एलईवीसी इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में कंपनी दिल्ली में ला रही हैं। LEVC ने भारत में एक्सक्लूसिव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। LEVC भले ही लंदन स्थित कंपनी है, लेकिन इसका स्वामित्व चीनी कार निर्माता कंपनी Geely के पास है। कंपनी ने TX इलेक्ट्रिक को लंदन में 2017 में पेश किया था और अब यह जल्द आपको दिल्ली की सड़कों पर भागती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद कंगना रनौत पहुंचीं सेलुलर जेल, यहां वीर सावरकर ने काटी थी काला पानी की सजा

एक्सक्लूसिव मोटर्स के डायरेक्टर सत्य बागला का कहना है कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक उभरता हुआ बाजार है, और एलईवीसी के लिए देश में एंट्री करने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। आपको बता दें कि LEVC TX में पीछे छह लोग सफर कर सकते हैं। आसानी से अंदर घुसने के लिए इसका पिछला डोर 90 डिग्री एंगल पर खुल सकता है। LEVC TX नाम का ये मॉडल बाहर से देखने में बिल्कुल आईकॉनिक लंदन टैक्सी जैसा है, लेकिन इसके पावरट्रेन में कुछ बदलाव भी हैं।

यह भी पढ़ें- Tinder पर हैं 'कैप्टन कूल', धोनी का 'डेटिंग अकाउंट' देख हैरान रह गए हरभजन सिंह,

LEVC TX में मौजूद बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 101 किलोमीटर की दूरी तय करता है, लेकिन इसमें लगा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल Volvo इंजन टैक्सी के बैटरी पैक को चार्ज भी करता है, जिससे इसकी कुल रेंज 510 किलोमीटर हो जाती है। हालांकि, इसे बाहरी सोर्स से भी चार्ज किया जा सकता है। इसमें 33kWh क्षमता का बैटरी पैक शामिल है, जो 110kW सीमेंस-निर्मित इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। जब बैटरी पैक का चार्ज कम हो जाता है, तो उस समय पेट्रोल इंजन काम करना शुरू करता है और बैटरी को चार्ज करता है। इससे यह फुल इलेक्ट्रिक रहते हुए लंबी रेंज देने में सक्षम होती है।