फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपने यूनिक डिजाइन्स वाले ड्रेसेज और जूलरी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। जिनकी कीमत लाखों में होती हैं। इस बार सब्यसाची एक नए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। ये विवाद हैं उनके जूलरी प्रमोशन ऐड का। दरअसल सब्यसाची ने एक मंगलसूत्र डिजाइन किया है जिसका एड उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बेशक ये मंगलसूत्र काफी खूबसूरत है लेकिन सब्यसाची को उनके एड की वजह से ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि एड में उन्होंने ब्राइड और ग्रूम दोनों को ही काफी बोल्ड अवतार में दिखा दिया है।
एड में जो मॉडल दिखाई पड़ रही हैं उन्होंने इंटीमेट सीन्स के साथ फोटोशूट करवाया हुआ है। तस्वीरों में मॉडल्स ने ब्रा के साथ मंगलसूत्र पहना है। उसके साथ में मेल मॉडल भी है। फोटो ऐसी हैं कि अगर उनके ऊपर सब्यसाची फाइन ज्वेलरी न लिखी तो शायद ही किसी को पता चले कि दिया गया विज्ञापन मंगलसूत्र या ज्वेलरी का हैं। ऐड्स को शेयर करते हुए सब्यसाजी ने कैप्शन में लिखा- 'पेश है एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार, झुमके और सिग्नेट रिंग्स का कलेक्शन।'
#StopExploitingHinduWomen #Sabyasachi#BoycottSabyasachi
Stop showing us how a woman looks before and after SEX#Mangalsutra & Kamasutra both are different
Mangalsutra is related to religious things & worn only after marriage
While Kamasutra is just about Sex and lust a being has pic.twitter.com/JRPQGIwRs1— 𝑺𝒄𝒂𝒓𝒍𝒆𝒕 𝑶𝒘𝒍 (@ScarletOwl7) October 27, 2021
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, Gratuity का बढ़ा पैसा, DA समेत 7 लाख तक का होगा फायदा
इन ऐड्स को देखने के बाद लोग भड़के हुए हैं। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सब्यसाची को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है। हाल ही में उन्होंने एच एंड एम कंपनी के साथ मिलकर एक कलेक्शन लॉन्च किया था। उनका कलेक्शन मिनटों में बिक गया था। लेकिन डिजाइनर को मीम्स के साथ फास्ट फैशन को प्रमोट करने के लिए जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं, 2018 में उन्होंने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में कहा था- मुझे लगता है, अगर आप मुझे बताएं कि मुझे साड़ी पहननी नहीं आती है तो धिक्कार है आप पर। यह आपकी संस्कृति का हिस्सा है और आपको इसके लिए आगे आना चाहिए। उनके इस बयान ने बवाल मच गया था।