पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अपना तीनों मैच जीत चुका है। तीसरे मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया। इस मैच के हीरो रहे आसिफ अली जिन्होंने सिर्फ 7 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। इनमें चार छक्के शामिल रहे। आसिफ ने चारों छक्के पारी के 19वें ओवर में लगाए। इसके बाद उन्होंने गन शॉट स्टाइल में सेलिब्रेट किया। कुछ इसी तरह का सेलिब्रेशन टीम इंडिया के पूर्व स्टार और मौजूदा समय में मेंटोर की भूमिका निभा रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 15 साल पहले किया था।
A disgraceful act of aggression from Pakistan's prominent cricket player @AasifAli2018, pointing his bat like a gun towards Afghan players, who gave him and his teammates a tough time. Above all, sports is about healthy competition, friendship and peace. Time for war will come! pic.twitter.com/Iv6WxnZv3H
— Ambassador M. Ashraf Haidari (@MAshrafHaidari) October 30, 2021
अब इस सेलिब्रेशन से तालिबान भड़क गया है। श्रीलंका में अफगानिस्तान के राजदूत एम। अशरफ हैदरी जश्न मनाने के इस तरीके पर भड़क गए हैं। आसिफ ने मैच के आखिरी में अपने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा था। यही बात हैदरी को पसंद नहीं आई और उन्होंने शनिवार को आसिफ की ट्विटर पर आलोचना की है। उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान के मुख्य खिलाड़ी की तरफ से अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को बंदूक दिखाना आक्रामकता की शर्मनाक हरकत है। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने उन्हें और उनकी टीम को कड़ी चुनौती दी। सभी बातों से ऊपर खेल एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, दोस्ती और शांति के लिए है।
इस तस्वीर पर विवाद होने के बाद से आसिफ अली की तस्वीर के साथ पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 31 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ मैच में शतक के बाद गनशॉट सेलिब्रेशन किया था। उस समय सोशल मीडिया अपने परवान पर नहीं था, लेकिन मेन स्ट्रीम मीडिया में धोनी का वह सेलिब्रेशन खूब मशहूर हुआ था।
"Despite coming in to bat at a difficult situation when the required rate was already over 10, he kept his composure, even denied a single to back himself – Dhoni traits." @HindustanTimes on Asif Ali's gun celebrations. pic.twitter.com/wfbelMsd7a
— Ranny* 🏏 (@13Ranny_tweets) October 30, 2021
अफगानिस्तान के राजदूत के ट्वीट के अलावा भी कुछ और लोगों ने आसिफ की आलोचना की लेकिन कई लोगों ने उनका समर्थन किया। पाकिस्तान के अखबार डॉन के खेल पत्रकार अब्दुल गफ्फार ने हैदरी को जवाब देते हुए लिखा कि वह खेल और राजनीति को दूर रखें। उन्होंने लिखा, ” धोनी ने भी इसी तरह श्रीलंका के खिलाफ शतक का जश्न मनाया था लेकिन श्रीलंका में दिमाग था और वह अच्छी भावना से क्रिकेट खेल रही थी। खेल और राजनीति को मिक्स मत कीजिए।