Hindi News

indianarrative

Indigo का शानदार ऑफर, सिर्फ 1400 रुपये कर सकेंगे हवाई यात्रा! देखें अपने शहर का किराया

courtesy google

अगर आप कही जाने के बारे में सोच रहे है और वो भी अपने बजट में तो हवाई सफर आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा। अब यहां आप सोच रहे है कि हवाई सफर की टिकट बजट में कैसे… तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे सस्ते में देश के अंदर हवाई सफर से घूम सकते हैं। दरअसल, एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कई नई डायरेक्ट फ्लाइट घोषणा की है और यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है।

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि सीधी कनेक्टिविटी से यात्रा में आसानी होगी और इसकी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति के लिए पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा। इससे यात्रियों को घूमने की प्लानिंग में भी सहूलियत होगी। इससे पहले एयरलाइन ने 2 नवंबर 2021 से शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की है। इसका शुरुआती किराया मात्र 1400 रुपये है। यात्रियों को पहले 12 घंटे की लंबी यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता था, लेकिन अब हवाई सफर का किराया कम होने से 75 मिनट में पहुंच सकते हैं।   

 

जानें किन शहरों का कितना है किराया

जम्मू से लेह- 1854 रुपये

लेह से जम्मू- 2946 रुपये

इंदौर से जोधपुर- 2695 रुपये

जोधपुर से इंदौर- 2735 रुपये

प्रयागराज से इंदौर- 3429 रुपये

इंदौर से प्रयागराज- 3637 रुपये

लखनऊ से नागपुर- 3473 रुपये

नागपुर से लखनऊ- 3473 रुपये

 

ऐसे करें बुकिंग?

अगर आप भी सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, यात्री इंडिगो की फ्लाइट के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।