कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। दूसरी लहर के बाद कई एक्सपर्ट तीसरी लहर की चेतावनी दे चुके हैं। भारत में लोगों ने अब मास्क तक लगान छोड़ दिया है। लापरवाही का आलम ये है कि अब हर जगह भीड़ दिख रही है। इस बीच देश में फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पिछले एक दिन में कोरोना से देश में 501 मरीजों की महामारी की वजह से जान चली गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,14,186 हो गई। इसके अलावा, एक्टिव केस कम होकर 1,37,416 पर आ गई है, जोकि 267 दिनों में सबसे कम हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि महामारी की वजह से पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की जान चली गई। मृतकों की कुल संख्या अब तक 4,62,690 हो चुकी है।
ब्रिटेन कोरोना संक्रमण की चौथी और फ्रांस पांचवीं लहर का सामना कर रहे हैं। इन दोनों यूरोपीय देशों ने पहले भी संक्रमण की बेहद मारक लहर को झेला लेकिन दोबारा संक्रमण ने यहां पलटी मारी। कोरोना महामारी के कारण पूरे यूरोप में रूस के बाद ब्रिटेन में सबसे ज्यादा करीब 1.42 लाख लोगों की मौतें हुईं। कोरोना पर काबू करने के लिए ब्रिटेन ने बहुत तेजी से टीके लगाए। अब तक यहां 68.3% लोगों को पूरा टीका लग चुका है जबकि 74.8% आबादी को पहली डोज मिली है।