Hindi News

indianarrative

Corona Update: दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार बेक़ाबू, देश में एक दिन में 11 हज़ार से ज़्यादा मामले

Corona Update

कोरोना (Corona) की एक बार फिर वापसी हो गई है। देश भर में कोरोना (Corona) की रफ़्तार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (14 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 109 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कोरोना (Corona) के एक्टिव मामलों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है। कोरोनावायरस के संक्रमण की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को सामने आए आंकड़ों में 1 हजार नए मामले जुड़ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 13 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए थे। कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। इससे एक दिन पहले यानी 12 अप्रैल को देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे।

24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की गई जान

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 64 हो गया है। बीते दिन में दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो, जबकि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और यूपी में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: Corona के बाद अब कौनसा वायरस बना रहा है चीन? भारत के लिए कितना खतरा?

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.65 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। कोविन वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसकए अलावा 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।