Hindi News

indianarrative

iPhone से डिलीट हुई Mimi Chakraborty की 7000 फोटोज और 500 वीडियोज तो Apple से की शिकायत

courtesy google

बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में मिमी के अपने परेशानी को बयां किया है और एप्पल कंपनी से मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि उनके आईफोन की गैलिरी से 7 हजार फोटोज और 500 वीडियो डिलीट हो गए है। जिसके चलते वो एप्पल से मदद की मांग कर रही है।

मिमी का ट्वीट पढ़ने के बाद कई लोग फोटो को वापस प्राप्त करने के तरह-तरह के तरीके बता रहे है। दरअसल, मिमी ने एप्पल, आईफोन न्यूज और एप्पल सपोर्ट को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा- '7000 तस्वीरें, 500 वीडियो सब गैलिरी से डिलीट हो गए। मुझे नहीं पता क्या करूं… और हां, उन्हें दोबारा पाने के सब तरीके अपना लिए लेकिन कोई भी काम नहीं आया। बहुत बुरा महसूस हो रहा है!'

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Mimi (@mimichakraborty)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती ने सितंबर में एक आईफोन 13 खरीदा था। मिमी चक्रवर्ती के ट्वीट्स पर तमाम कमेंट्स आ रहे हैं। लोग उन्हें कई तरह के सुझाव दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनपर तंज निशाना साधते हुए ये भी लिख रहे हैं कि एक जनप्रतिनिधि का ऐसी बातों पर परेशान होना शोभा नहीं देता।