विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की रस्में आज से शुरू होने जा रही है। परिवार के सभी लोग सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल पहुंच चुके हैं। इस शादी में 120मेहमानों को न्योता दिया गया है। आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की इसी होटल में 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। इस ग्रैंड शादी का हिस्सा बनने के लिए कई फिल्मी सितारे सवाई माधोपुर पहुंच रहे हैं। जिनको कोड वर्ड दिए गए हैं। कोड वर्ड बोलने पर ही रिश्तेदारों को अंदर जाने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- MS Dhoni और Yuvraj Singh की लेटेस्ट तस्वीर ने खींचा लोगों का ध्यान, आखिर क्या है खास?
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आने वाले 120मेहमानों का वैक्सीनेटिड होना जरुरी है। इन मेहमानों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। इसके साथ ही सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल को भी फॉलो करना होगा। मास्क पहनना जरूरी होगा। होटल में जगह-जगह 50मीटर की दूरी पर सैनिटाइजर और मास्क रखे गए हैं, हर 24घंटे में रूम सेनेटाइज किए जा रहे हैं। ओबेरॉय ग्रुप की होटल वन्य विलास समेत होटल ताज और होटल शेरबाग में मेहमानों के लिए बुक हैय़ मेहमानों की सुरक्षा और शादी की प्राइवेसी के खातिर होटल मैनेजमेंट ने स्थानीय सुरक्षाकर्मियों को बदल दिया है।
यह भी पढ़ें- Work From Home के लिए भारत सरकार बनाएंगी कानून, ओवरटाइम करने पर कंपनी को देना होगा पैसा
होटल में रिश्तेदारों के लिए कई स्पेशल सुविधाएं कराई गई है। स्पेशल मेडिकल स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है। अगर किसी भी मेहमान को, कोई भी समस्या होती है तो उसे तुरंत मेडिकल स्टाफ को इनफॉर्म कर सकता है। आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर कबीर खान उनकी पत्नी मिनी माथुर जयपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यही नहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उसके पति एक्टर अंगद बेदी भी शादी में शामिल होंगे। जयपुर के लिए अन्य सेलिब्रिटीज भी आज शादी में शिरकत करने आ रहे हैं। वीआईपी मेहमानों को धूल और मिट्टी से राहत देने की कवायद लगातार की जा रही है। बाईपास वाली लिंक रोड पर टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।