भारत इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर टीम इंडिया 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो कोरोना महामारी के चलते खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए ये दौरान अहम है क्योंकि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अबतक एक भी मैच साउथ अफ्रीका से नहीं जीता है। इसके साथ ही विराट कोहली के लिए भी ये मैच काफी अहम है, ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली का इस मैच में खतरनाक अंदाज देखने को मिल सकता है और वो अपने पूराने लय में वापसी करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 Auction का अभी करना होगा और इंतजार
Getting Test-match ready 👌 👌
🎥 Snippets from #TeamIndia's first practice session ahead of the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/QkrdgqP959
— BCCI (@BCCI) December 19, 2021
विराट कोहली का खतरनाक अंदाज ट्रेनिंग सेशलन में देखने को मिल रहा है, जहां वो अपने पुराने लय में नजर आ रहे हैं और काफी खुश भी हैं। उनका ये मिजाज देख भारत के पूर्व विरेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली इस दौरे से अपने टेस्ट करियर का उड़ान फिर से भरेंगे। अपने एक न्यूज चैंनल को दिए बयान में पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि, ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली के सिर से बोझ उतर गया है। वो अब पहले से ज्यादा खुलकर खेल सकते हैं और अपने टेस्ट करियर को फिर से उड़ान दे सकते हैं। वो फिर से वैसे ही प्रदर्शन करते दिख सकते हैं जैसा दो साल पहले किया करते थे।
यह भी पढ़ें- इन दो खिलाड़िओं ने मचाया कोहराम- एक ने 11 गेंदों पर ठोका अर्धशतक, दूसरे ने 13 रन पर गिरा दिए 5 विकेट
How did #TeamIndia recharge their batteries ahead of their first training session in Jo'Burg? 🤔
On your marks, get set & Footvolley! ☺️😎👏👌#SAvIND pic.twitter.com/dIyn8y1wtz
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
इसके आगे सबा करीम ने कहा कि, अगर विराट कोहली खुले दिमाग से खेलेंगे तो अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट आएंगे। और मुझे यकीन है कि ऐसा वो करेंगे जैसे उन्होंने फॉर्म प्रैक्टिस सेशन में दिखाया है अग वैसा ही मैं मैच में दिखा दिया। बता दें कि, विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वहां पर उन्होंने, 55.80 की औसत से 5 मैचों में 558 रन बनाए हैं।