Hindi News

indianarrative

IPL 2022 Auction का अभी करना होगा और इंतजार, इस नई फ्रेंचाइजी के चक्कर में तारीखों में हुआ बदलाव

IPL 2022 Auction का अभी करना होगा और इंतजार

आईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अभी तक BCCI और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अगले महीने के पहले सप्ताह में IPL 2022 की नीलामी आयोजित करने की योजना बना रही थी, लेकिन अब तारीखें आगे बढ़ सकती है। एक रिपोर्ट की माने तो आईपीएल का मेगा ऑक्शन जनवरी के पहले सप्ताह की जगह तीसरे सप्ताह में आयोजित हो सकता है।

इसबार आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें नजर आएंगी। तारीखों में बदलाव का कारण बीसीसीआई ने अब तक नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद को खिलाड़ी खरीदने की परमिशन नहीं दी है। BCCI ने इसी साल अक्टूबर में लीग में दो नई फ्रेंचाइजियों की नीलामी की थी, जिससे लीग में टीमों की संख्या 10 तक पहुंच गई। इसमें से एक फ्रेंचाइजी लखनऊ, तो दूसरी अहमदाबाद को दी गई है।

BCCI को इन दोनों फ्रेंचाइजियों की नीलामी से करीब साढ़े 12 हजार करोड़ से ज्यादे की कमीई होनी है, लेकिन यही नीलामी उसके लिए परेशानी का कारण बनी है, जिसके कारण मेगा ऑक्शन के ऐलान में रुकावट आ रही है। ये परेशानी है अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के खरीदार सीवीसी कैपिटल को लेकर, जिनके सट्टेबाजी से जुड़ी विदेशी कंपनियों से गठजोड़ पर सवाल उठे हैं।

यह भी पढ़ें- Sourav ganguly और kohli के बीच नहीं कोई विवाद, दादा बोलें- विराट किसी भी हाल में खत्म करना है 29 साल का इंतजार

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, बोर्ड जनवरी के पहले सप्ताह में ही नीलामी का आयोजन करना चाहता था, लेकिन सीवीसी कैपिटल के मुद्दे ने उसमें अड़ंगा लगा दिया है। बोर्ड ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण के लिए एक कमेटी का गठन किया है और उसकी रिपोर्ट का ही इंतजार है। रिपोर्ट में BCCI अधिकारी के हवाले के बताया गया है कि, हम अभी भी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी पर सीवीसी कैपिटल के मालिकाना हक पर विशेष समिति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। जब तक ये नहीं होता, नीलामी की तारीख तय नहीं हो सकती है।