Hindi News

indianarrative

Sourav ganguly और kohli के बीच नहीं कोई विवाद, दादा बोलें- विराट किसी भी हाल में खत्म करना है 29 साल का इंतजार

Sourav ganguly और kohli के बीच नहीं कोई विवाद

एक सीनियर खिलाड़ी को अच्छे से पता होता है कि उसे कब और कहां क्या करना है। उसे लेकर चाहे कितना भी विवाद हो रहा हो या फिर तरह-तरह की बात हो रही हों उससे कोई फर्क नहीं पड़ता और ये बखूबी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली यानी दादा को अच्छे से आती है। तभी तो दादा ने विराट कोहली संग तकरार बताने वालों के अर्मानों पर पानी फेरते हुए कोहली की कप्तानी पर भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें- अंपायर को जान से मारने की धमकी ने खत्म किया इस क्रिकेटर का करियर

भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है, जहां पर तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत ने साउथ अफ्रीका को उसकी जमीन पर आज तक मात नहीं दी है। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी में टीम के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है। और इसे लेकर दादा का मानना है कि इस बार टीम इंडिया काफी मजबूत है और वह इस जीत के इंतजार को खत्म करेगी।

सौरव गांगुली ने अपने एक बयान में कहा कि, चोटिल खिलाड़ी टीम, मुझे लगता है कि भारत के पास इस बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा मौका है। भारत दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर बीते 29 सालों से टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। लेकिन विराट कोहली इस बार इस मिथक को तोड़ना चाहेंगे। लेकिन कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को दौरे पर न जाने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं। वहीं चोटिल रवींद्र जडेजा भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए हैं।

यह भी पढ़ें- अगर 'दादा' की भविष्यवाणी सही हुई तो, इसबार SA में Team India रच कर आएगी इतिहास

दादा संग अनबन की बात को लेकर विराट कोहली ने कहा है कि, टीम से बाहर बहुत कुछ होता रहता है लेकिन आप सिर्फ उन्हीं चीजों पर नियंत्रण रख सकते हैं, जो आपके बस में है। मैं मानसिक रूप से तैयार हूं और साउथ अफ्रीका में खेलने को लेकर उत्सुक हूं। बदा दें कि,विराट कोहली ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई ऐसी बातें कहीं जिसकी कारण दादा और उनके बीच अनबन की बात की चर्चा होने लगी। दादा का मानना है कि इन सब बातों का असर टीम इंडिया पर नहीं होगा। वहीं, टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ का यह पहला विदेशी दौरा है।