Hindi News

indianarrative

Sourav Ganguly ने की भविष्यवाणी, बोलें- इसबार साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया रचेगी इतिहास

'दादा' ने की भविष्यवाणी!

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार उसके ही घर में हकाया, इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में भी 2-1 से बढ़त हासिल की। लेकिन टीम इंडिया अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम इस वक्त अपने साउथ अफ्रीका दौरे पर है और मैच से पहले बीसीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दादा यानी सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें- BCCI के खिलाफ जाना Virat Kohli को पड़ रहा भारी, नाराज हुए कपिल देव, बोले- देश से बढ़कर कुछ नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि, इस बार टीम इंडिया हार का यह सिलसिला तोड़ सकती है। गांगुली को लगता है कि इस बार टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का बेस्ट चांस है। गांगुली ने 'बैकस्टेज विद बोरिया' शो में कहा, मुझे लगता है कि इस बार भारत के पास सीरीज जीतने का बड़ा मौका है। दक्षिण अफ्रीका में 29 साल के इतिहास में भारत कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए, जबकि रविंद्र जडेजा भी चोट के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। शुभमन गिल, अक्षर पटेल भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए राह आसान नहीं होगी। इसके अलावा कप्तानी को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसका असर भी टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- कोहली-गांगुली के बीच खिंच चुकी है तलवार! टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं विराट

बता दें कि, इस दौरे के लिए टेस्ट टीम का जब ऐलान हुआ तो उस दौरान बड़ा बदलाव होते हुए विराट कोहली की जगह रोहति शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी का कार्यभार दे दिया गया। इसी के बाद से विराट कोहली और बीसीसीआई को लेकर तमाम तरह की खबरें बनने लगी थी। जिसे विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया। लेकिन, यहां से उन्होंने एक नए विवाद को जन्द दे दिया। उनके मुताबकि टी20 में जब उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात कही तो किसी ने भी उनसे इसपर बने रहने के लिए नहीं कहा। लेकिन सौरव गांगुली ने का कहना है कि जब विराट ने कप्तानी छोड़ने की बात कही तो उन्होंने उनसे मना किया था। अब दोनों के इसी बयानों के लेकर इस वक्त घमासान मचा हुआ है। खैर इस वक्त विराट और दादा की नजरें साउथ अफ्रीका दौरे पर है और दोनों की यही कोशिश है कि इस बार ये सिलसिला खत्म कर टीम इंडिया को जीत हासिल हो।