Hindi News

indianarrative

कोहली-गांगुली के बीच खिंच चुकी है तलवार! टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं विराट

कोहली-गांगुली के बीच खिंच चुकी है तलवार!

विराट कोहली और बीसीसीआई के हेड सौरव गागंली के बीच ठन गई है। दोनों के बीच नहीं बन रही है ये साफ झलक रहा है। आज विराट कोहली प्रेस के सामने आए और एक-एक सवाल का जवाब दिया। इस दौरान वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर बात की। विराट कोहली ने कहा कि हम आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते हैं, कारण मैं समझ सकता हूं। फैसला सही है या नहीं, इसपर कोई बहस नहीं चाहिए। BCCI ने जो भी फैसला किया वो एक लॉजिकल प्वाइंट ऑफ व्यू की वजह से हुआ, मैं समझ सकता हूं।

हाल ही में विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया गया था और इसके बाद उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली की उन बातों को गलत ठहरा दिया जिन्हें वो डंके की चोट पर कह रहे थे। विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वनडे कप्तानी से हटाए जाने के मुद्दे पर बोले। विराट कोहली ने बताया कि कैसे उन्हें अचानक से वनडे कप्तानी से हटा दिया गया। विराट ने रोहित शर्मा से अपने रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही।

विराट कोहली ने सीधे तौर पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान को गलत बताया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वो चाहते थे कि विराट टी20 कप्तान बने रहें। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में बोर्ड को सीधे तौर पर कहा था और उनकी इस बात का स्वागत हुआ था। विराट कोहली बोले, ‘8 दिसंबर को टेस्ट सीरीज के लिए चयन बैठक से डेढ़ घंटा पहले मेरे साथ संपर्क किया गया और इससे पहले टी20 कप्तानी को लेकर मेरे फैसले की घोषणा के बाद से मेरे साथ कोई संपर्क नहीं किया गया था।’ कोहली ने कहा, ‘मुख्य चयनकर्ता ने टेस्ट टीम पर चर्चा की जिस पर हम दोनों सहमत थे। बात खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान नहीं रहूंगा जिस पर मैंने कहा ‘ठीक है, कोई बात नहीं’

यह भी पढ़ें- Sourav ganguly का बड़ा खुलासा, बोलें- Virat के कहने पर T20 में इस खिलाड़ी को दिया गया मौका

विराट कोहली के इस बयान के बाद बीसीसीआई में हड़कंप मचा और खबर आई कि चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और ये प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी गई। साफ है कि विराट कोहली के बयान ने बीसीसीआई को हिलाकर रख दिया है। खुद विराट कोहली की बातों से ऐसा लगता है कि उन्हें अब बीसीसीआई का कोई खौफ नहीं। विराट कोहली ने आर-पार की लड़ाई के लिए कमर कस ली है। विराट ने जिस अंदाज में पूरी दुनिया के सामने बीसीसीआई को गलत करार दिया है उसे देखकर लगता है कि वो अपनी टेस्ट कप्तानी से भी हटने को तैयार हैं। विराट कोहली ने आर-पार की लड़ाई के लिए तलवार खींच ली है लेकिन यकीन मानिए इस लड़ाई में भारतीय क्रिकेट की ही हार नजर आ रही है।