टी 20विश्व कप 2021में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इसके साथ ही विराट कोहली की टी 20कप्तानी का करियर भी खत्म हो गया। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि, एक खिलाड़ी को कोहली के कहने पर टी 20वी.कप में जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें- ऋतुराज का जलवा बरकरार, विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ जड़ा शतक
सौरव गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है को वो विराट कोहली ही थे जिन्होंने आर अश्विन को टी 20वर्ल्ड कप 2021की टीम में जगह दिलाई। सौरव गांगुली ने बैकस्टेज विद बोरिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि, उन्हें लग रहा था कि अश्विन का वनडे-टी20करियर अब खत्म हो चुका है। लेकिन जिस तरह से अश्विन ने वापसी करते हुए जबर्दस्त गेंदबाजी की उसके सौरव गांगुली कायल हो गए। सौरव गांगुली ने इंटरव्यू में कहा, मुझे यकीन नहीं था कि अश्विन कभी सफेद बॉल के क्रिकेट में कभी खेल पाएंगे। लेकिन विराट कोहली उन्हें टी20वर्ल्ड कप में मौका देना चाहते थे और जो भी अश्विन को मौका मिला उन्होंने खुद को साबित किया।
अश्विन ने टी 20 वर्ल्ड कप में 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जिताई। रोहित शर्मा ने भी अश्विन को वनडे और टी20 क्रिकेट का अहम हिस्सा बताया है। गांगुली ने आगे कहा कि, हर कोई अश्विन के बारे में बात करता है। आप कानपुर टेस्ट के बाद द्रविड़ का बयान सुन लीजिए। उन्होंने अश्विन को सर्वकालिक महान क्रिकेटर कहा है। आपको अश्विन का टैलेंट समझने के लिए रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है। मैं तभी तारीफ करता हूं जब देखता हूं। चाहे वो अश्विन हों, अय्यर हों, रोहित हों या फिर विराट कोहली।