महाराष्ट्र के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ जिनकी चर्चा चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद से भारतीय क्रिकेट प्रशंसको में चल रही है उसका प्रमुख कारण उनकी लगातार अलग अलग सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी है। फिलहाल इस ओपनर बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 पारियों में चौथा शतक ठोंक दिया है।
यह भी पढ़ें- विराट के ब्रेक पर पूर्व कप्तान ने कहा- ‘ब्रेक लेने में नहीं है दिक्कत'
यह कारनामा चंडीगढ़ के खिलाफ 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किया। चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 309 रन बनाए, चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने 139 गेंदों में 144 रन की पारी खेलकर चंडीगढ़ के लिए एक बड़े स्कोर की नीव रखी थी लेकिन निचले क्रम के फेल हो जाने की वजह से स्कोर सिर्फ 309 रन तक ही पहुंच पाया।
महाराष्ट्र के लिए भी सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। मंगलवार को मैच में ऋतुराज ने 168 रनों की पारी खेली।ऋतुराज ने 132 बॉल की पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े। जिसकी मदद से महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज-
vs मध्यप्रदेश : 136 रन
vs छत्तीसगढ़ : 154 रन नाबाद
vs केरल : 124 रन
vs उत्तराखंड : 21 रन
vs चंडीगढ़ : 168 रन