Hindi News

indianarrative

Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका- Virat Kohli ने वनडे से नाम लिया वापस

Virat Kohli ने वनडे से नाम लिया वापस

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पहले रोहित शर्मा चोट लगने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए और अब विराट कोहली ने बड़ा झटका देते हुए वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। विराट ने वनडे सीरीज से हटने के अपने फैसले से BCCI को भी अवगत कराया है।

यह भी पढ़ें- IND VS SA: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Rohit Sharma

रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हुए क्योंकि उन्हे चोट लगी है जिसके बाद उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है। BCCI की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उनके बाएं हैंमस्ट्रिंग में इंजरी है जिसके चलते वो 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकते। वहीं विराट कोहली के वनडे सीरीज से हटने की वजह साफ नहीं है लेकिन इसे उनके फैमिली ब्रेक से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, जिस वक्त 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है, उसी दौरान उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे भी है। खबर है कि, विराट ने BCCI को यही दलील देते हुए सीरीज से हटने का फैसला लिया है।

कहा यह भी जा रहा है कि विराट कोहली अभी वनडे कप्तानी छोड़ने के मूड में नहीं थे। लेकिन, पिछले हफ्ते BCCI ने उन्हें हटाकर रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बना दिया जिसकी वजह से विराट कोहली वनडे से नाम वापस ले लिए हैं। कहा यह भी जा रहा है कि विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते। क्योंकि, साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले जो हालात उत्पन्न हुए हैं, वो कई तरह के सवला खड़े कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली से क्या कानाफूसी के सवाल पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान

विराट कोहली ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और ना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। टेस्ट कप्तान कोहली सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं पर उन्होंने वहां भी इसे लेकर कुछ नहीं लिखा। हालांकि, करीबी सूत्रों की मानें तो उन्हें इस फैसले से धक्का जरूर लगा है। बता दें कि, व्हाइट बॉल कप्तानी संभालने के बाद रोहति शर्मा इस फॉर्मेट में विराट कोहली के 5 साल के कार्यकाल का खुब बखान किए। उन्होंने कहा कि, विराट कोहली ने टीम को लड़ना सिखाया वो कभी पिछे मुड़कर नहीं देखे। खैर भारतीय टीम से दो महान खिलाड़ियों का इस तरह बाहर हो जाना टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।