Hindi News

indianarrative

टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली से क्या कानाफूसी के सवाल पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान, बाबर आजम बोले- क्यों बताऊ?

टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली से क्या कानाफूसी के सवाल पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया को पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। 1992 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली भारत के पहले कप्तान थे जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली थी। तब से लकर अबतक वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाक 13 बार आमने-सामने हुए जिसमें भारत ने 12 और पाक ने 1 मुकाबला जीता। टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम में जब सवाल पूछा गया कि उनकी विराट कोहली के साथ क्या कानाफूसी हुई थी तो इसपर पाकिस्तानी कप्तान भड़ गए।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस स्टार तेज गेंदबाज की पत्रकार से बहस

दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने बार-बार विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा। वो जानना चाहते थे कि टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर और कोहली के बीच क्या बात हुई थी। इसके साथ ही पत्रकार ने पूछा कि विराट को कप्तान से हटा दिया गया है तो इसपर बाबर क्या सोचते हैं, जिसका जवाब बाबर नहीं देना चाहते थे। लेकिन जब पत्रकार नहीं माने तो बाबा भड़क गए है बोले कि, देखिए हमारे बीच जो भी बातचीत हुई, उसे मैं सबके सामने नहीं बताने वाला हूं। वो हमारे बीच हुई बात है। मैं आपको बताना जरूरी नहीं समझता।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli की 5 साल की कप्तानी को लेकर नए कप्तान का बड़ा बयान

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रहे विराट कोहली और बाबर के बीच भारत पाक मैच के बाद बातचीत देखने को मिली थी। इसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस मैच में भारत ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 151/7 का स्टोर बनाया था और कोहली ने 57 रनों की पारी खेली थी। 152 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया था। लेकिन सेमिफाईनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।