Hindi News

indianarrative

Virat Kohli की 5 साल की कप्तानी को लेकर नए कप्तान का बड़ा बयान, बोलें- टीम के लिए लड़ें, लेकिन…

विराट कोहली की 5 साल की कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

टी 20 की कप्तानी के बाद रोहति शर्मा के हाथों में अब वनडे की भी कमा है। 8 दिसंबर को उन्हें टीम इंडिया के व्हाइट बॉल कप्तान बनाया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैट रोहति सर्मा ने विराट कोहली की जगह ली है। 5 साल तक कप्तान रहे विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, उन्होंने टीम को लड़ना सिखाया है। और उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वो जब भी मैदन पर उतरे, फ्रंट से लीड करने का इरादा लिए उतरे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस स्टार तेज गेंदबाज की पत्रकार से बहस

विराट कोहली लगभग 5 साल तक टीम इंडिये के व्हाइट बॉल के कप्तान रहे, उन्होंने 2017 में फुलफ्लेज तरीके से भारतीय टीम की व्हाइट बॉल कप्तानी संभाली थी। लेकिन साल 2021 के खत्म होते होते कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में आ गई। बीसीसीआई की वेबसाइट वीडियो शेयर किया गया है जिसमें रोहित शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कहा कि, उन्होंने 5 साल तक टीम को फ्रंट से लीड किया। उन्होंने हर मैच में अपना बेस्ट देना चाहा, और यही संदेश पूरी टीम में भी छोड़ा। उनकी कप्तानी में टीम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इसके आगे हिटमैंन ने कहा कि, हमारे लिए विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का अनुभव अच्छा रहा। हमने काफी क्रिकेट साथ में खेली है और हर मौके और मूमेंट को एंजॉय किया है। अब हम आगे भी वैसी ही करेंगे। हमें एक टीम के तौर पर और बेहतर होना है और हमारा फोकस उसी पर है।

यह भी पढ़ें- अफ्रीका दौरे से पहले Rohit Sharma ने अपनी 'बड़ी प्लानिंग' को लेकर किया खुलासा

इसके आगे उन्होंने कहा कि, जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो दबाव हमेशा रहता है। लोग क्या कहेंगे यह टीम बहुत अच्छे से जानती है। जब भी हम कोई हाई प्रोफाइल मैच खेल रहे होते हैं तो हमारा ध्यान अपने खेल पर होता है। खेल के दौरान हम वह करने की कोशिश करते हैं जो हमारे हाथ में होता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मैच जीतने के लिए हमें अपना बेस्ट देना होगा है। मुझे लगता है कि बाहरी बातों का टीम के मनोबल पर कोई फर्क पड़ेगा। हमारे लिए महत्वपूर्ण ये है कि हम एक दूसरे के साथ खड़े रहें और वही हमारा प्रयास रहेगा।