साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान रोहत शर्मा ने अपनी आगे की प्लानिंग के बारे में बताया है। टी 20 और वनडे की कमान संभलने के बाद रोहित शर्मा का ये पहला इंटरव्यू है। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। टीम इंडिया इन दिनों मुंबई है जहां पर 3 दिन बायोबबल में क्वारंटीन रहने के बाद 6 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए Team India में इन दो बल्लेबाजों की जगह पक्की!
BCCI.tv को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा, जब आप भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तो आप पर काफी दबाव होता है। बहुत से लोग सकारात्मक और नकारात्मक बात कर रहे होते हैं। लेकिन क्रिकेटर के रूप में मेरा काम खेल पर फोकस करना है, क्योंकि लोग क्या कह रहे हैं हम उसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। ऐसे में पूरी टीम यहां-वहां की बातों को छोड़कर अपने खेल पर फोकस करती है ताकि हम मैच जीत सकें।
अपने इस इंटरव्यू में भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बात कि। उन्होंने कहा कि, हम एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग अच्छी हो और इस काम को अमलीजामा पहनाने में हमें राहुत भाई से भी मदद मिल रही है। इसके आगे उन्होंने कहा है, जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो दबाव हमेशा रहता है। लोग क्या कहेंगे यह टीम बहुत अच्छे से जानती है। जब भी हम कोई हाई प्रोफाइल मैच खेल रहे होते हैं तो हमारा ध्यान अपने खेल पर होता है। खेल के दौरान हम वह करने की कोशिश करते हैं जो हमारे हाथ में होता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मैच जीतने के लिए हमें अपना बेस्ट देना होगा है। मुझे लगता है कि बाहरी बातों का टीम के मनोबल पर कोई फर्क पड़ेगा। हमारे लिए महत्वपूर्ण ये है कि हम एक दूसरे के साथ खड़े रहें और वही हमारा प्रयास रहेगा।