टीम इंडिया कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होती। इस दौरे पर टेस्ट मैचों के बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जनवरी में खेले जाने वाले तीन मौचों की वनडे सीरीज में दो युवा बल्लेबाद ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को टीम में चुना जाना लगभग तय है। लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की विजय हजारे ट्रॉफी में खराब लय अब भी चिंता का सबब बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले Rahul Dravid के सामने बड़ी चुनौती
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में गायकवाड़ और अय्यर ने अब तक क्रमशः तीन और दो शतक लगाए हैं। अय्यर ने इस दौरान कुछ विकेट भी चटकाए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वह टीम के प्रमुख ऑलराउंडर के रूप में फिलहाल हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि उन्हें टीम में पांचवें या छठे क्रम पर बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है।
टीम में पांचवें या छठे क्रम पर बल्लेबाजी का मौका दिए जाने की वजह एक यह भी है क्योंकि, उन्होंने केरल के खिलाफ चैथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 112 रन और फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 71 रन बनाए। इसी क्रम में वो रविवार को 113 गेंद में 10 छक्के की मदद से 151 रनों की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें- Pakistan के साथ मैच से पहले ही क्रिकेट पर Corona का अटैक
BCCI के एक सूत्र ने नाम न बताने के शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, वेंकटेश निश्चित रूप से साउथ अफ्रीका जा रहे हैं। वह हर मैच में 9 या 10 ओवर गेंदबाजी कर रहा है और हार्दिक के अस्वस्थ होने के कारण उसे मौका देने का अच्छा समय है। नए टीम प्रबंधन ने उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की सलाह देकर बिल्कुल सही काम किया। अगर वह चोटिल नहीं होता है तो साउथ अफ्रीका के लिए वनडे मैचों की टीम में निश्चित रूप से होंगे।