Hindi News

indianarrative

Pakistan के साथ मैच से पहले ही West Indies टीम पर Corona का अटैक, 3 खिलाड़ी समेत 4 संक्रमित

क्रिकेट पर Corona का अटैक- 3 खिलाड़ी समेत 4 संक्रमित

कोरोना वायरस महामारी का कहर क्रिकेट पर भी देखने को मिला। पिछले साल भारत में आईपीएल के दौरान कई खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही दुनियाभर में हुई क्रिकेट की अलग-अलग सीरीजों में कोरोना ने खिलाड़ियों को संक्रमित किया और अब एक बार फिर से क्रिकेट पर कोरोना का कहर देखने को मिलने लगा है। और ताजा मामला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को लेकर है जिसके तीन खालाड़ी समेत चाल लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर जा रही टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ के सामने ये होगी सबसे बड़ी चुनौती

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान में है। जहां वो पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई हुई है। ये सीरीज सोमवार 13 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू हो रही है। लेकिन इससे पहले ही वेस्टइंडिस टीम में कोरोना ने घुसपैठ कर ली है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि टीम के 3 खिलाड़ी और एक अन्य सदस्य संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है और साथ ही तीनों खिलाड़ी को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शनिवार 11 दिसंबर को एक बयान जारी कर बताया कि टीम के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, ऑलराउंडर रॉस्टन चेज और काइल मेयर्स संक्रमित हो गए. इनके अलावा गैर-कोचिंग स्टाफ का भी एक सदस्य संक्रमित है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कराची पहुंचने पर प्रोटोकॉल के तहत किए गए टेस्ट में ये चारों लोग संक्रमित पाए थे। हालांकि, इन चारों को पूरी तरह वैक्सीन लगी हुई है और इनमें से किसी में भी वायरस के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Dhoni के इस चहेते ने तीन मौचों में ठोक दिए 414 रन

कोरोना के मामले आने के बाद भी ये दौरान जारी रहेगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा है कि, सभी खिलाड़ी अपने होटल में थे और ऐसे मे सीरीज पर कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि, हमारे पहुंचने पर टेस्टिंग प्रोटोकॉल के बाद पता चला कि, संक्रमण के 4 मामले आए हैं। ये जानकारी आने के दौरान खिलाड़ी और स्टाफ होटल में आइसोलेशन में थे, और इसलिए हमारी तैयारी की योजनाओं को लगे झटके के बाद भी हमें यकीन है कि दौरा जारी रहेगा क्योंकि पाकिस्तान पहुंचने से पहले सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए थे और कराची पहुंचने के बाद किए गए दो टेस्ट में भी अन्य सभी नेगेटिव पाए गए हैं।