Hindi News

indianarrative

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले Rahul Dravid के सामने बड़ी चुनौती- क्या मना पाएंगे ‘विराट कोहली’ को और…

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर जा रही टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती

टीम इंडिया कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होती। इस दौरे पर टेस्ट मैचों के बाद वनडे सीरीज भी लेखी जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि टीम इंजिडा ने साउथ अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में भारतीय टीम अपनी ताकत लगा देगी ये सीरीज अपने नाम करने के लिए। वहीं, टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ के सामने एक बड़ी चुनौती है जो उनको परेशान किए हुए है।

यह भी पढ़ें- Dhoni के इस चहेते ने तीन मौचों में ठोक दिए 414 रन

साउथ अफ्रीका गेंदबाजी में काफी मजबूत है और टीम इंडिया की पिछले कुछ मैचों में मिडिल ऑर्डर की खराब फॉर्म देखने को मिला है। ऐसे में राहुल द्रविड़ के लिए इसका हल जल्द ही ढूंढना हा। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेट सबा करीम का कहना है कि द्रविड़ के सामने इससे भी बड़ी चुनौती है जो मैदान के बाहर की है। सबा करीम का मानना है कि द्रविड़ के सामने साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी चुनौती ड्रेसिंग रूम को मैनेज करना है। खेलनीति पॉडकास्ट में बात करते हुए सबा करीम ने इस मसले पर कहा कि, राहुल द्रविड़ के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती है। वह भी सोच रहे होंगे, मैं टीम के साथ अभी जुड़ा ही हूं और ये सब कुछ होने लगा।

इसके साथ ही पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने उम्मीद जताई कि द्रविड़ अपने अनुभव और परिपक्वता के दम पर इसे संभाल लेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि, द्रविड़ को विराट कोहली से बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि, इस पद पर आपको ऐसी चीजों का ध्यान रखना ही पड़ता है, जिस तरह का अनुभव और परिपक्वता द्रविड़ के पास है और जिस तरह से वह संवाद करते हैं, मुझे यकीन है कि वह विराट कोहली से बात कर रहे होंगे और उन्हें समझा रहे होंगे कि जो हो गया उसे भूल जाएं और अब साउथ अफ्रीका दौरे पर ध्यान दो। राहुल द्रविड़ के लिए ये बड़ी चुनौती होने वाली हैय़

यह भी पढ़ें- Team India के इस नए कप्तान की कहानी- मां ने थमाया बल्ला

बता दें कि, कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप से पहली ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, लेकिन वनडे औऱ टेस्ट में कप्तानी जारी रखने की बात कही थी। लेकिन BCCI ने वनडे के लिए विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को नया कैप्टन बना दिया है। साथ ही रोहित टी 20 के भी नए कप्तान होंगे।