चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से अपनी तूफानी पारी के चलते चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने विजय हजार ट्रॉफी में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। धोनी के इस धुरंधर ने शनिवार को टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक लगाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस हैट्रिक के बाद गायकवाड़ को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- Paksitan से जल्द T20 का बदला लेगी टीम इंडिया
शनिवार को केरल के खिलाफ महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान गायकवाड़ ओपनिंग करने उतरे। पहले 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं इसके बाद 110 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। इससे पहले वो अपने पहले मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ 112 गेदों में 136 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 14 चौके और चार छक्के जड़े थे। इसका बाद अगले ही मुकाबले में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 143 गेंदों में नाबाद 154 रनों की धमाकेदार पारी खेला। इन तीनों मैचों को मिलाकर उन्होंने 414 रन बनाए।
गायकवाड़ ने इस साल आईपीएल में भी ऑरेंज कैप के होल्डर रहे थे। उन्होंने ज्यादा 636 रन बनाए थे। वहीं इसके बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा 259 रन बनाए थे। इस साल टीम इंडिया में उन्होंन डेब्यू का मौका मिला था और उन्हें श्रीलंका के दौरे के लिए चुना गया था, जहां से उन्होंने टी20 में डेब्यू किया है।
यह भी पढ़ें- Team India के इस नए कप्तान की कहानी- मां ने थमाया बल्ला
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने इस धमाकेदार शतकीय पारी से अपने आगे का सफर असाना बना लिया है। अब उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले होंगे। साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान होना है लेकिन इससे पहले ही गायकवाड़ ने टीम चयनकर्ता को अपने प्रदर्शन से टीम में लेने के लिए मजबूर कर दिया है।