दुनिया भर में क्रिकेट के फैंस हैं और जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो दुनियाभर के दर्शकों की निगाहें इन दोनों टीमों के ऊपर होती है। हाल ही में दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नई आई थी जिसमें पाकिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिाय को हराया था। अब इस हार का बदला टीम इंडिया लेने जा रही है क्योंकि, दोनों टीमों जल्द ही आपस में भिड़ने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- Ashes Series के दौरान इंग्लैंड को मिली ऑस्ट्रेलियाई दुल्हन!
BCCI ने इसी महीने से यूएई में शुरू रहे अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। इसके अलावा कमेटी ने 11 से 19 दिसंबर तक बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में खेले जाने के लिए 25 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की है। यह दोनों टूर्नामेंट अगले साल जनवरी- फरवरी में आयोजित होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम हैं। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया की बीसीसीआई जल्द घोषणा करेगी।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो अंडर-19 एशिया कप का आयोजन आगामी 23 दिसंबर से यूएई में किया जाएगा। जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, कुवैत और यूएई की टीमें शामिल होंगी। और इसी मैच में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होंगे।
टीम इंडिया की कमान यश धुल के हाथों में होगी। अंडर 19 टीम एशिया कप में 25 दिसंबर को पाकिस्कान से मैच खेलेगी। इसके दो दिन बाद 27 दिसंबर को अफगानिस्तान से मैच होगा। 30 दिसंबर को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल होगा, और 1 जनवरी को फाइनल मुकाबला है। वैसे रिकॉर्ड की ओर ध्यान दें तो अंडर-19 एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा भारतीय टीम ने अपना नाम किया है। अब तक टीम ने 7 बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया है।
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
23 दिसंबर- भारत बनाम यूएई
25 दिसंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
27 दिसंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
30 दिसंबर – सेमीफाइनल 1
30 दिसंबर- सेमीफाइनल 2
1 जनवरी – फाइनल
भारत की अंडर-19 टीम
हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन)।