Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के इस स्टार तेज गेंदबाज की पत्रकार से बहस- सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर हो रही आलोचना

पाकिस्तान के इस स्टार तेज गेंदबाज की पत्रकार से बहस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोई न कोई खिलाड़ी सुर्खियों में रहता है, कभी अपने खेल को लेकर तो कभी अपने विवादित बयान की वजह से चर्चाओं में बना रहता है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी ने पत्रकार से साथ बहस कर ली है जिसके बाद इस कहा सुनी की वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर की जमकर आलोचना हो रही है।

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बोलें- इस खिलाड़ी को टीम में मिल गई जगह लेकिन, फिर भी नहीं खेल पाएंगे इंडिया के लिए- देखें क्यों?

दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली हैं जो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उनका कहा-सुनी एक पत्रकार के साथ हुई है। लाहौर में रविवार 12 दिसंबर को पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन का ड्राफ्ट (PSL-7Draft) इवेंट आयोजित गया, जहां ये घटना हुई। पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने वाले हसन अली अपनी टीम की जर्सी पहने हुए टीम के अधिकारियों के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। हसन अली सवालों के जवाब दे ही रहे थे, कि तभी एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछना चाहा, लेकिन उसे देखते ही हसन अली बिफर पड़े और उसका सवाल सुनने से ही इन्कार कर दिया।

पत्रकार ने जैसे ही उनसे सवाल पूछा वैसे ही उन्होंने 'अगला सवाल' पूछने के लिए कहा, पत्रकार के बार-बार बोलने पर भी वो अलगे सवाल का रट लगाए रहे और अंत में कहा-सुनी हो गई। सवाल पूछने वाले ये पत्रकार अनस सईद थे जो पाकिस्तानी चैनल GNN से जुड़े हैं। अनस ने फिर से सवाल पूछना चाहा, लेकिन हसन ने फिर 'अगला सवाल' कहकर टाल दिया। यहां पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

अनस ने हसन अली से कहा कि वे उनका सवाल सुन लें, तो हसन ने कहा- 'मैं आपको जवाब नहीं देना चाहता' हसन ने आगे कहा, 'आप पहले ट्विटर पर बैठकर अच्छी अच्छी बातें लिखें फिर जवाब दूंगा। आपको पर्सनल नहीं होना चाहिए किसी के साथ। पीसीबी आपको रोक नहीं सकती, लेकिन हमें अधिकार है।

यह भी पढ़ें- अफ्रीका दौरे से पहले Rohit Sharma ने अपनी 'बड़ी प्लानिंग' को लेकर किया खुलासा- टीम इंडिया के आगे नहीं टिक पाएगी SA

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पत्रकार अनस सईद ने ट्विटर पर वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि, पत्रकारों को हर दौर में ऐसे आरोपों का सामना करना पड़ा है, कभी तरजुमानी तो कभी जाती इल्जाम कह कर नजरें चुराने से कुछ नहीं होगा। मैं दमदार वापसी करूंगा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब हसन अली विवादों में रहे हों। इससे पहले भी एक महीने पहले टी 20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच छोड़कर विवादों में घिर गए थे।