Hindi News

indianarrative

IND VS SA: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Rohit Sharma- देखें हिटमैन की जगह किसकी हुई टीम में एंट्री

टीम इंडिया को बड़ा झटका

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू होगा और इसके लिए भारतीय टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका की उड़ान भरेगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टींम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट के कारण वो तीन टेस्ट की सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली से क्या कानाफूसी के सवाल पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान

रोहित शर्मा के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है और अभी उनका वनडे सीरीज में भी खेलना तय नहीं है। रोहित की जगह प्रियांक पांचाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। हिटमैन के बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे। हालांकि, इसके बाद भी टीम इंडिया को हिटमैन यानी रोहित शर्मा के न होने की कमी खलेगी।

रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा है, वो साल 2021 में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर 2 मैचों में 129 और इंग्लैंड दौरे पर 4 मैचों में 368 रन बनाए। घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 345 रन ठोके। इसके साथ ही 2021 में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भी खिलाड़ी रोहित ही हैं। उन्होंने इस साल 2 टेस्ट शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli की 5 साल की कप्तानी को लेकर नए कप्तान का बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने ही साल 2021 में भारत के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। रोहित शर्मा का इस साल सर्वश्रेष्ठ स्कोर 161 रन है, उनके बाद मयंक अग्रवाल ने 150 रनों की पारी खेली है। साउथ अफ्रीका में अगर रोहित शर्मा होते तो टीम इंडिया को ज्यादा सोचना नहीं पड़ता। लेकिन अब भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है। खैर हम यही दुआ करते हैं को रोहित जल्द ठीक होकर मैदान पर नजर आए।