Hindi News

indianarrative

BCCI के खिलाफ जाना Virat Kohli को पड़ रहा भारी, नाराज हुए कपिल देव, बोले- देश से बढ़कर कुछ नहीं

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या कहा कि नाराज हुए कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर इस वक्त मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारे सवालों का जवाब देते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया लेकिन, उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी बात कह दी कि अब चारो तरफ इसी की चर्चा हो रही है और उनके इस बयान से पूर्व भारतीय कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने अपनी राय रखी है।

यह भी पढ़ें- विराट-रोहित के बीच मतभेद बताने वालों को Sunil Gavaskar का करारा तमाचा

प्रेस कॉनफ्रेंस में दिए गए विराट कोहली द्वारा बयानों के बाद मुद्दा और गर्मा गया है। कोहली को कप्तानी से हटाने के तरीके से शुरू हुआ विवाद इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते और बढ़ गया। इसमें विराट ने कहा कि, उन्हें कप्तानी से हटाने के बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी। इसके साख ही उन्हें टी20की कप्तानी छोड़ने का फैसला करते वक्त किसी नहीं रोका, जैसा कि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गुंगुली ने दावा किया था।

कपिल देव ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि, चयनकर्ताओं की मर्जी है कि वह अपने फैसले के बारे में किसी को बताएं या नहीं। सेलेक्टरों ने भले ही विराट कोहली जितना क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उनको कप्तानी पर फैसला लेने का अधिकार है। उन्हें किसी को भी किसी भी बारे में बताने की जरूरत नहीं है, विराट को भी नहीं। खिलाड़ियों को इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- कोहली ने 'दादा' को किया कैच आउट, बोलें- कप्तानी छीनने से पहले मुझसे नहीं की गई कोई बात

बता दें कि, गांगुली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ते वक्त कोहली को खुद बात करके कहा था कि वह इस्तीफा न दें। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि उन्हें ऐसा करने से किसी ने नहीं रोका। इसी बयान पर कपिल देव ने कहा है कि कोहली को बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ नहीं बोलना चाहिथ खा। उन्होंने कहा कि, मैं कोहली का बड़ा फैन हूं, लेकिन किसी भी खिलाड़ी को बीसीसीआई अध्यक्ष या बोर्ड के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। जब मुझे कप्तानी से हटाया गया था तो मुझे भी बहुत चोट पहुंची थी लेकिन याद रखिए कि आप देश के लिए खेल रहे हैं। इससे ज्यादा मायने कुछ नहीं रखता। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि इस विवाद से विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर कोई असर नहीं होना चाहिए। वह शानदार खिलाड़ी हैं और जबरदस्त क्रिकेटर हैं। उम्मीद है कि सेलेक्टर इसी तरह से सोचते हैं। विराट को साउथ अफ्रीका दौरे पर ध्यान देना चाहिए।