Hindi News

indianarrative

कोहली ने ‘दादा’ को किया कैच आउट, बोलें- कप्तानी छीनने से पहले मुझसे नहीं की गई कोई बात

ODI सीरीज से लेकर सौरव गांगुली तक पर Virat Kohli ने दिया जवाब

वनडे सीरीज से कप्तानी छिनने के बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली पहली बार मीडिया से बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंन एक-एक कर सारे सवालों का जवाब दिया। चाहे वो उनको कप्तानी से हटाए जाने का सवाल रहा है या फिर रोहित शर्मा संग अनबन को लेकर हर सवालों पर विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma संग कप्तानी विवाद पर जमकर बरसे Virat Kohli

सबसे पहले विवाद क्या है उसपर बात करते हैं, दरअसल, 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा के हाथों दे दी जाती है। BCCI द्वारा लिए गए इसी फैसले को लेकर जमकर विवाद चल रहा है। और इसी बीच रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए जिसके चलते वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। अब कुछ लोगों का कहना है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरी में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने आराम मांगा है। अफवाहों को ज्यादा होता देख कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विराम लगा दी है।

ODI सीरीज पर

ODI सीरीज पर बोलते हुए विराट ने कहा कि, वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि, वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं। उन्होंने कहा कि, उन्होंने किसी तरह का आराम ना तो मांगा था और न ही इस बरे में BCCI से कोई बात की। जो खबरे छपीं वो सारी गलत हैं।

ODI कप्तानी छिनने पर

कप्तानी से हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया गया था, लेकिन उन्हें फैसले से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि, सेलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया। चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम की चर्चा की, फिर मीटिंग खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि मैं ODI कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

रोहित शर्मा और जड़ेजा के चेट पर

रोहित शर्मा के चोटिल होने पर विराट ने कहा कि, भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में रोहित के अनुभव की खेलेगी। साथ ही ये मयंक के पास अपना अनुभव दिखाने का मौका है। इसके साथ ही जड़ेजा को लेकर उन्होंने कहा कि, हम सबको जडेजा की काबिलियत के बारे में पता है और उनकी कमी खलेगी। लेकिन हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी अच्छी है। हम निश्चित रूप से उन्हें मिस करेंगे, लेकिन मुझे यकीन है कि यह (सीरीज के नतीजे के लिए) निर्णायक फैक्टर नहीं होगी।

सौरव गांगुली के बयानों पर बोले कोहली

हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था जिसपर विराट कोहली ने कहा है कि, जब मैंने टी20 की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई से बात की तो उसे अच्छे से लिया गया। इसके प्रोग्रेसिव कदम बताया गया। मुझे कभी नहीं कहा गया कि टी20 की कप्तानी मत छोड़ो।

यह भी पढ़ें- विराट-रोहित के बीच मतभेद बताने वालों को Sunil Gavaskar का करारा तमाचा, बोलों- किसी के पास इसका ठोस सबूत है…

रोहित संग तकरार

रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने के बाद से विराट और रोहित के बीच अनबन बताया जा रहा है। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि, मेरे और रोहित के बीच में कुछ भी नहीं है। मैं ढाई साल से यही सब बोल कर थक चुका हूं। मैं जो भी चाहूंगा या करूंगा, वो टीम को नीचे करने के लिए नहीं होगा। मेरे और रोहित के बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की अपनी कप्तानी को लेकर कहा है कि, मैंने भारत की कप्तानी करने पर हमेशा गर्व महसूस किया है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अच्छा करने की मेरी प्रेरणा कभी कम नहीं होगी। कप्तानी को लेकर एक यही बात कहूंगा कि मैं