भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर इस वक्त मुद्दा गरमाया हुआ है। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बिना किसी सबूत और बिना किसी बयान के इन दोनों खिलाड़ियों पर सवाल उठाने वालों के मुंह पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने करारा तमाचा मारा है।
यह भी पढ़ें- Sourav ganguly का बड़ा खुलासा, बोलें- Virat के कहने पर T20 में इस खिलाड़ी को दिया गया मौका
सुनील गावस्कर ने कहा है कि जब तक इस मामले को लेकर कोई ठोस चीजें सामने नहीं आ जाती हैं तब तक इस मामले पर किसी को ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहिए। कोहली को हाल ही में वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। तब से ही इस तरह की खबरें हैं कि रोहित और कोहली के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं। अपने एक बयान में गावस्कर ने कहा है कि, जब तक दोनों खिलाड़ी सामने आकर कुछ नहीं बोलते हैं तब तक हमें इस मामले में नहीं कूदना चाहिए। हां अजहरूद्दीन ने कुछ कहा है लेकिन अगर उनके पास कुछ अंदर की खबर है तो कि क्या हुआ है तो उन्हें सामने आकर बताना चाहिए की क्या हुआ है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, जब तक दोनों खिलाड़ी सामने नहीं आते तब तक दोनों खिलाड़ियों को बेनेफिट ऑफ डाउट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, तब तक मैं दोनों खिलाड़ियों को बेनेफिट ऑफ डाउट दूंगा। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन तरीके से देश की सेवा की है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम में से किसी के लिए यह सही नहीं होगा कि हम उन पर उंगली उठाएं।
यह भी पढ़ें- ऋतुराज का जलवा बरकरार, विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ जड़ा शतक
भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, विराट कोहली ने यह जानकारी दी कि वह वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। ब्रेक लेने में कुछ गलत नहीं है लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए। इन फैसलों से दोनों के बीच तनाव की खबरें और पुख्ता हो रही हैं। दोनों में से कोई भी किसी भी फॉर्मेट को छोड़ना नहीं वाला है।