Hindi News

indianarrative

अंपायर को जान से मारने की धमकी ने खत्म किया इस क्रिकेटर का करियर

अंपायर को जान से मारने की धमकी ने खत्म किया इस क्रिकेटर का करियर

क्रिकेट के मैदन पर कभी-कभी ऐसा कुछ हो जाता है जो हमेसा के लिए यादगार बन जाता है। टीमें कई मैचों में शानदार जीत हासिल करती हैं, तो कई बल्लेबाज अपने बल्ले से इतना रन बरसाते हैं कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर जाते हैं। कई गेंदबाज अपनी गेंदबाजी की वजह से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा में छा जाते हैं। लेकिन कभी-कभी क्रिकेट के मैदान कुछ घटनाए भी ऐसी हो जाती हैं जिसे दुनिया हमेसा याद रखती है। ऐसी ही एक घटना न्यूजीलैंड में घटी, जहां पर एक खिलाड़ी ने अंपायर को जान से मारने की धमकी दी, और इसके बदले में उस क्रिकेट का करियर बर्बाद हो गया।

यह भी पढ़ें- BCCI के खिलाफ जाना Virat Kohli को पड़ रहा भारी, नाराज हुए कपिल देव

ये घटना क्लब लेवल क्रिकेटर से जुड़ी है। 4 दिसंबर को न्यूजीलैंड के शहर गिसबोर्न में खेले मुकाबले के बाद द पोवर्टी बे क्रिकेट एसोसिएशन ने एक खिलाड़ी टिमोटी वायर पर लाइफ बैन लगा दिया। इस खिलाड़ी ने अंपायर को जान से मारने की धमकी दी थी जो कि क्रिकेट की आचार संहित के लेवल 4 का उल्लंघन था। टिमोटी वायर पर आरोप लगा कि उन्होंने हाई स्कूल ओल्ड ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद आखिरी में अंपायर को जाना से मारने की धमकी दी। खिलाड़ी पर लगे आरोप को लेकर कोई सुनवाई नहीं चली। इस पर फैसला करने वाली समिति ने सबूतों के आधार पर उसे लाइफ बैन जैसी बड़ी सजा दे दी।

यह भी पढ़ें- कोहली-गांगुली के बीच खिंच चुकी है तलवार! टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं विराट

खिलाड़ी के लेवल 4 का दोषी पाए जाने के बाद उसके फैसले के खिलाफ अपील का भी अधिकार नहीं होता है। द पोवर्टी बे क्रिकेट एसोसिएशन ने इससे पहले भी दो बार टिमोटी वायर को नियम उल्लंघन का दोषी पाया था। क्लब के चेयरमैन इसाक ह्यूज ने पूरे मामले पर खुलकर बोलते हुए कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है और इनके लिए क्रिकेट में कोई जगह नहीं। इस फैसले को लेने से पहले इसकी गजन जांच की गई और साथ ही गवाहों को सुनने के बाद लिया गया।