टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। जिसने सुनने के बाद आप उदास हो जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया था। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद थी, कि वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 में खेलते हुए देख सकेंगे, लेकिन अब ये उम्मीद भी दम तोड़ने लगी है, क्योंकि उनका आईपीएल 2022 से पहले क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना नामुमकिन लग रहा है।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पति-पत्नी भूलकर भी अपने बेडरुम में न रखें ये चीजें, तलाक की बनती है वजह, बढ़ता है क्लेश
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 अप्रैल में खेला जाएगा। भारत को अगले साल 6 से 20 फरवरी 2022 तक अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद श्रीलंका की टीम 25 फरवरी से 18 मार्च तक 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। इस दौरान हार्दिक पांड्या के लिए इन दोनों ही सीरीज में खेलना मुमकिन नहीं होगा। बीसीसीआई ने साफ किया कि अगर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करना होगा और फिर इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा।
यह भी पढ़ें- भिखारी को 'राजा' बनाने की ताकत रखता है ये पौधा, इसके इस्तेमाल से छप्पड़फाड़ बरसता है पैसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करने को कहा है। हार्दिक पांड्या चयन के लिए अपने नाम पर विचार किए जाने के बजाय नए साल में एनसीए में एक्सपर्ट्स की निगरानी में अपनी बॉलिंग फिटनेस पर काम करेंगे। आईपीएल 2022 की नीलामी जनवरी में होने वाली है और अभी भी हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सवाल हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या एशिया कप 2018 में चोटिल हो गए थे। 20 सितंबर 2018 को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में 18वां ओवर कर पांड्या को चोट लग गई थी। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। बाद में मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया जिसमें कहा गया कि उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है।a