कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। नए वैरिएंट के खतरे के बीच मुंबई में कोरोना का विस्फोट हुआ है। मुंबई में आज बुधवार को कोरोना के 2,510 नए मामले सामने आए। इससे पहले मंगलवार को मुंबई शहर में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए थे। इस ट्रेंड को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है।
बुधवार को मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 2510 नए केस सामने आए। जबकि 251 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे। इस तरह अकेले मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7 लाख 75 हजार 808 हो गई है। वहीं, अभी 8060 एक्टिव केस हैं। मुंबई में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 हजार 375 पहुंच गया है। बुधवार को मुंबई में कोरोना से एक मरीज की मौत दर्ज हुई। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 781 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, जिनकी संख्या 238 है. इसके बाद महाराष्ट्र 167, गुजरात 73, राजस्थान 69, केरल 65, तेलंगाना 62, कर्नाटक 34, तमिलनाडु 34 और हरियाणा में 12 केस सामने आए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से संभल कर रहने की अपील की है। साथ ही नए साल के जश्न के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बंद सभागारों में कार्यक्रमों को 50 प्रतिशत क्षमता भरने की अनुमति दी गई है। लोगों को भीड़ न लगाने के लिए कहा गया है।
बता दें कि राज्य के टूरिज्म मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में कोराना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है, उसे देखते हुए मुंबई में यह संख्या आज से 2000 के आंकड़े को पार कर सकती है।