भारतीय क्रिकेट इंडिया ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। जिसके बाद यह साबित हो जाता है कि टीम इंडिया विरोधी टीमों के अभेद्य किले को भेदने में महिर है। यह तब भी देखने को मिला था जब पिछले साल भारत ने ब्रिस्बेन के गाबा में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मात दिया था। ये ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माना जाता है। भारत से पहले कोई भी एशियाई टीम सेंचुरियन में मेजबान टीम को नहीं हरा सकी थी। भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम से काफी खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के खासियत के बारे में बताई है।
यह भी पढ़ें- South Africa के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक का नहीं दिखेगा जलवा- टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
कोहली ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क में मिली जीत इस बात का प्रमाण है कि यह टीम क्रिकेट के लंबे प्रारूप में अब ऑलराउंड टीम बन गई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के गढ़ माने जाने वाले सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके 2021 का शानदार अंत किया। कोहली ने BCCI.TV से कहा कि, साउथ अफ्रीका में किसी भी स्थान पर टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं है और सेंचुरियन निश्चित रूप से इनमें सबसे मुश्किल स्थल है। कोहली ने कहा कि, हमने चार दिन में परिणाम हासिल कर लिया। यह इस बात का प्रमाण है कि आज हम ऐसी टीम बन गए हैं जो अपने मजबूत पक्षों का खुलकर प्रदर्शन करते हैं। हम मैच जीतने के लिए मौका देख रहे थे। अब हम इसी तरह का क्रिकेट खेलते हैं और मैच में किसी भी स्तर पर मौका मिलने पर उसका पूरा फायदा उठाते हैं।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मौचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अगर विराट टीम दूसरा मैच भी जीत जाती ह तो वह सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी। भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। कोहली ने कहा कि, यह बहुत अच्छी स्थिति है। हम विदेश में खेल रहे हैं और 1-0 से आगे है। विरोधी टीम को दूसरे टेस्ट में फिर से दबाव में रखने का यह हमारे पास स्वर्णिम अवसर है और प्रत्येक खिलाड़ी इस पर ध्यान दे रहा है। वांडरर्स के लिए मंच बहुत अच्छी तरह से सजा हुआ है। हम वहां अधिक सकारात्मक होकर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज का नहीं दिखेगा जलवा, इंटरनेशनल क्रिकेट से लेंगे संन्यास
इसके आगे कोहली ने कहा कि नया साल यह विश्लेषण करने के लिए बहुत अच्छा मंच है कि हमने अपनी क्रिकेट कैसे खेली और मुझे लगता है कि हमने पिछले दो-तीन वर्षों में विशेषकर विदेशों में शानदार क्रिकेट खेला है। हमारी टीम अब अधिक बेहतर और आत्मविश्वासी बनती जा रही है।