Hindi News

indianarrative

न्यूजीलैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज का नहीं दिखेगा जलवा, इंटरनेशनल क्रिकेट से लेंगे संन्यास

न्यूजीलैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज का नहीं दिखेगा जलवा,

न्यूजीलैंड के धुरंधर और अनुभवी बल्लेबाजी रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने बाताया कि, वह अपने घर में बांग्लैदेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज, और फिर ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स के साथ होने वाले छह वनडे मैचों के बाद खेल को अलविदा कह देंगे।

यह भी पढ़ें- Team India के पूर्व क्रिकेटर Irfhan Pathan दूसरी बार बने पिता, देखिए बेटे की क्यूट तस्वीर

न्यूजीलैंड के लिए टेलर ने कुल 110 टेस्ट मैच खेले हैं और 12750 रन बनाए हैं। साथ ही 233 वनडे मैचों में उन्होंने 10,288 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 10 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 21 शतक और 51 अर्धशतक जमाए हैं। टेलर ने सन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि, मैं आज ऐलान करता हूं कि घर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया, नेदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले छह वनडे मैचों के बाद मैं अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा। 17 साल के शानदार क्रिकेट के लिए शुक्रिया। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात रही।

यह भी पढ़ें- Ashes 2021 में इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर भड़के वॉन और बॉथन

बता दें कि, रॉस टेलर अपने देश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कप्तान विलियमसन भी उनसे पीछे हैं। टेस्ट के अलावा वह वनडे में भी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 181 है जबकि टेस्ट में उनका उच्च स्कोर 290 है। ये स्कोर उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। टेस्ट में उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। टेलर ने मार्च 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके एक साल बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेले थे।