Hindi News

indianarrative

Ashes 2021 में इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर भड़के वॉन और बॉथन, बोलें- शर्मिंदगी महसूस हो रही है और रूट एंड कंपनी को तो…

Ashes 2021 में इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर भड़के वॉन और बॉथन

Ashes 2021में ऑस्ट्रेलिया ने झंडे गाडते हुए इंग्लैंड को बराकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एर पारी और 14रनों से इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम बिना लड़े ही दूसरी पारी में मजह 68रनों पर सिमट गई। इसपर अब घमासान शुरू हो गया है और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इयान बॉथम ने मिलकर जमकर जो रूॉ एंड कंपनी को जमकर लताड़ा है। दोनों पूर्व कप्तान बात को लेकर शर्मिंदा हैं कि इंग्लैंड की टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने Ashes 2021 पर जमाया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सेशन में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68रन पर आउॉ करके एक पारी और 14रन से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0की बढ़त बना ली है। एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से सीरीज जीतने का यह रिकॉर्ड है। वॉन ने कहा है कि, अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, यह आसान समय नहीं है। इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। फोकस सीमित ओवरों कें क्रिकेट पर है और इस टीम ने वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है। जिस तरह से ये खेल रहे हैं, अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 2023में उसकी धरती पर ही हरा देता है तो कोई हैरानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma को पछाड़ ये धुरंधर खिलाड़ी बना 2021 का 'सिक्सर किंग'

उनके अलावा बॉथम ने कहा कि इस हार के बाद कहा कि, इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है और इस हार को उन्होंने बेहद ही शर्मनाक बताया है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, मैं शर्मिंदा हूं। बारह दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है। इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है। हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है।