Ashes 2021में ऑस्ट्रेलिया ने झंडे गाडते हुए इंग्लैंड को बराकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। हालांकि, इंग्लैंड के लिए ये खराब एशेज सीरिज शायद ही कभी रही हो। क्योंकि, इस बार वो कभी 4दिन तो कभी तीन दिन में बीच मैच गंवाता नजर आया। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट तीसरे ही दिन जीत लिया है और इसी के साथ उसने 5टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0की अजेय बढ़ बनाते हुए सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। यानी सीरीज को रिटने कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 14रन के अंतर से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले ब्रिसबेन में खेला पहला टेस्ट और एडिलेड में खेला पिंक बॉल टेस्ट भी अपने नाम किया था। मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की थी और पहली पारी में सिर्फ 185रन बना सकी थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267रन अपनी पहली इनिंग में बनाए और 82रन की लीड हासिल की। क्रिकेट विशेषज्ञों को लगा था कि मौका अच्छा है औऱ इंग्लैंड की वापसी होगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। और नतीजा दूसरी पारी में 100रन के भी लाले पड़े गए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने गेंदबाजों के सारे किए धरे पर पानी फेर दिया। दूसरी पारी में पूरी टीम सिर्फ 68रन पर धराशायी हो गई। ये ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का पिछले 117सालों में सबसे लोएस्ट टोटल स्कोर है।
दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस की खराब शुरुआत के चलते इंग्लैंड की हालत खराब हो गई और इंग्लैंड हार के मुंह में चली गई। इस मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलांड ने मैं में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की और 7 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बोलांड के झटके इन आधा दर्जन विकेटों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाजों के विकेट शामिल रहे। दूसरी पारी में 6विकेट लेने वाले बोलांड ने पहली पारी में सिर्फ 1विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें- Ashes 2021: इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख Ricky Ponting को आया गुस्सा, लगाई फटकार