Cricket की दुनिया में भले ही एक से बढ़कर एक फिनीसर हो लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है,जिसकी मौजूदगी भर से सामने वाला टीम पस्त हो जाता है। वह रन मशीन की तरह रनों का अंबार लगा देता है,लेकिन Cricket का वो बेताज बादशाह जिसे उसका क्रिकेट बोर्ड ही जबरदस्ती रिटायर करने पर तुला हुआ है।
जिस उम्र में ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रिटायरमेंट ले लेते हैं,उस उम्र में फाफ डु प्लेसिस रनों का अंबार लगा रहे हैं। IPL में चोटिल होने के बावजूद जिस अंदाज में डु प्लेसिस ने गेंदबाजों की धुनाई की वो हैरान करने वाला था।
डु प्लेसिस IPL में 700 से ज्यादा रन तो बनाए ही साथ ही अपने दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई। बावजूद, उस खिलाड़ी को उसका क्रिकेट बोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर करने पर तुला हुआ है।
क्रिकेट की दुनिया में कम ही ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो हर फॉर्मेट में पूरी तरह फिट बैठते हैं। ऐसे हर फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी को उसकी टीम पलकों पर बैठाता है। साथ ही ऐसे खिलाड़ी के अनुभव और क्षमता का फायदा उसकी टीम उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ता।
वहीं,दूसरी ओर कहा जाता है कि खेल में पॉलिटिक्स की कोई जगह नहीं होती,लेकिन यह सच से कोसो दूर की बात है।यही वजह है कि कभी दमदार कप्तान रहे डु प्लेसिस को आज सन्यास लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
टेस्ट से सन्यास लेने के बाद से ही पूरा करियर दाव पर
साउथ अफ्रिका का दमदार क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस को टेस्ट से संन्यास के बाद टी-20 और वनडे में मौका ही नहीं दिया। डु प्लेसिस फरवरी, 2021 में टेस्ट से रिटायरमेंट लिया, जबकि टी-20 और वनडे खेलने के लिए रास्ते खोले रखे, लेकिन न जाने क्यों साउथ अफ्रीका ने उनकी ओर देखा तक नहीं।
रन मशीन होने के बाद भी साउथ अफ्रिका कर रहा अनदेखी
39 वर्ष के हो चुके फाफ डु प्लेसिस फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं,लेकिन साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 दोनों ही महासमर के लिए चुनी गई टीम से उन्हें बाहर रखा। टीम के लंबे समय तक कप्तान रहे डु प्लेसिस को बेइज्जत किया गया, जबकि कई ऐसे अयोग्य खिलाड़ी हैं जो आज टीम का हिस्सा हैं।
डु प्लेसिस का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो डु प्लेसिस 69 टेस्ट में 10 शतक और 21 हाफ सेंचुरी के बदौलत 4163 रन बनाए,जबकि 143 वनडे में 12 शतक और 35 अर्धशतक के बदौलत 5507 रन बनाए,वहीं T20 इंटरनेशनल में 50 मैच खेले जिसमें उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतकीय पारी के साथ उन्होंने कुल 1528 रन बनाए। वो दुनिया के ऐसे खिलाड़ियों में शामिल थे जो हर फॉर्मेट में खेलते थे।
यह भी पढ़ें-विंडीज के ‘कसाई’ गेंदबाजों के डर से भारतीय क्रिकेट टीम ने घोषणा कर दी थी चौथे टेस्ट की दोनों पारियां!