Hindi News

indianarrative

India से फिलीपींस खरीदेगा ‘सुपर पावर मिसाइल ब्रह्मोस’, कहा- ड्रैगन की लगानी है अक्ल ठिकाने!

दुनिया देखेगी इंडियन मेड मिसाइलों का जलवा,

चीन के खिलाफ अब दुनिया ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। चीन ने कई देशों के नाक में दम कर रखा है। खासकर उसकी सीमा से लगते देश काफी परेशान हैं, ड्रैगन जबरन उनकी सीमा में घुसपैठ कर रहा है। इसमें फिलीपींस भी ड्रैगन की हरकतों से परेशान है और भारत पर भरोसा जताते हुए मदद की मांग की है। अब वो दौर आ गया है जब दुनिया में भारत द्वारा बनाई गई चीजों की मांग बढ़ने लगी है और वो भी दिन दूर नहीं है जब विश्व स्तर पर भारत के हथियारों का सुरक्षा के लिहाज से इस्तेमाल किया जाएगा। फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल प्रणाली खरीदना चाहता है।

यह भी पढ़ें- भारत के अग्नि P मिसाइल की गूंज पूरी दुनिया में, अमेरिका ने कहा- ये तो सिर्फ कुछ ही सेकंड में ही पाकिस्तान को कर देगा तबाह

फिलीपींस भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल प्रणाली के लिए पहला विदेशी ग्राहक बनने को तैयार है। मनीला सरकार ने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए शुरू में 410करोड़ रुपये का पेमेंट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के कारण इस डील में देरी हो रही थी। फिलीपींस नौसेना ने अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की उत्पादन इकाई का दौरा किया था।

साल 2019में एक रिपोर्ट आई थी कि, फिलीपींस ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम खरीदने वाला पहला देश बनने के लिए तैयार है। दोनों पक्ष 2021की शुरुआत में राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की प्रस्तावित यात्रा के दौरान एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार थे, लेकिन महामारी के चलते इसमें दोरी हो गई। भारत ने रक्षा खरीद के लिए फिलीपींस को 100मिलियन डॉलक की लाइन ऑफ क्रेडिट की पेशकश की थी। इधर बीच कई सालों से भारत लगातार थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम सहित कई दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से बातचीत कर रहा है ताकि उन्हें ब्रह्मोस के जमीन और समुद्र आधारित संस्करण बेचे जा सकें।

यह भी पढ़ें- भारत की 'प्रलय' मिसाइल से कांपे China और Pakistan लगातार दूसरे सफल परीक्षण से हिली जिंगपिंग सरकार

दरअसल, इन दिनों साउथ चाइना सी में चीन लगातार अपनी दादागिरी दिखा रहा है जिससे फिलीपींस सहित दक्षिण पूर्वी एशियाई देश परेशान हैं। हाल ही में दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों ने चीन को जवाब देने के लिए कदम उठाना शुरु कर दिया है और इस कड़ी में पांच देशों ने फिलीपींस, वियतनाम, मेलशिया, ब्रूनेई और इंडोनेशिया ने मिलकर एक गठबंध बनाने का प्लान किया है। ये गठबंधन साउथ चाइना सी में आक्रमक चीन को जवाब देने के लिए है। अब ब्रह्मोस मिसाइल के मिलते है फिलीपींस और भी ज्यादा मजबूत होगा और चीन के धमकियों के आगे झुकेगा नहीं।