Hindi News

indianarrative

पाक ने बंद नहीं की नापाक हरकत, Pakistan अभी पहले आतंकी की लाश उठा नहीं पाया कि इंडियन आर्मी ने मार गिराया दूसरा घुसपैठिया

पाक ने बंद नहीं की नापाक हरकत

भारतीय सेना इस वक्त घाटी में यानी की जम्मू-कश्मीर में सफाई अभियान चला रही है। जिसके तहत पाकिस्तानी आतंकियों को खोज-खोज कर मौत के घाट उतार रही है। हाल ही में भारतीय सेना ने सिर्फ 24घंटों के अंदर पाकिस्तानी के 9आतंकियों को मार गिराया था। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को बंद नहीं कर रहा है। भारत के सामने जब भी पाकिस्तान सामने आया है उसे मुंह की खानी पड़ी है लेकिन पाकिस्तान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा लगता है कि उसे अपनी ही बेइज्जती कराने में मजा आ रहा है। तभी तो जम्मू-कश्मीर में लगातार अपने आतंकियों के जरिए अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें- 'टेररिस्ट को मार दिया है लाश उठा लो' Hotline पर कड़क हिंदुस्तानी आवाज से पाकिस्तानियों की पैंट हो गई पीली

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन घुसपैठ की वारदात सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिया को मार गिराया। इससे पहले कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के जुमागुंड इलाके में हुई थी।

पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बीएसएफ सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि, सेना के जवानों ने सोमवार सुबह अरनिया में भूले चक पोस्ट के पास एक व्यक्ति को सीमा पार पाकस्तिान की ओर से बाड़ की ओर बढ़ते हुए देखा। सेना के जवानों ने उसे कई बार चेतावनी दी लेकिन वह चेतावनी का नजरअंदाज कर बाड़ की बढ़ता गया और भारतीय सीमा के अंदर घुसने का प्रयास करने लगा। लगातार चेतावनी के बाद भी वह घूटपैठिया नहीं माना जिसके बाद BSF के जवानों ने उसे गोली मार दी। इस घुसपैठिये का शव अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ही पड़ा हुआ है। पिछले महीने भी बीएसएफ ने रणबीर सिंह पुरा सेक्टर में अल्लाह माई के कोठे बॉर्डर चौकी के पास एक महिला घुसपैठिए को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें- कैसे हुआ था CDS Bipin Rawat का चॉपर क्रैश महीने भर बाद हुआ बड़ा खुलास- देखें क्या था वजह?

इसके साथ ही एक दिन पहले ही कुपवाड़ां में एक आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घउसैठ करने की कोशिश कर रहा था जिसे भी सेना ने मार गिराया। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को भी पंथा चौक में जैश-ए-मोमह्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया। हालांकि, यह मुठभेड़ शुक्रवार तक चुली और इसमें सुरक्षा बल के छह जवान भी घायल हो गए थे।